भिलाई स्टील प्लांट में बदली एक और कैंटीन की सूरत, ईडी वर्क्स ने किया नाश्ता

Another canteen in Bhilai Steel Plant changed its look, ED Works inaugurated it
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के रेफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में नवीनीकृत कैंटीन का उद्घाटन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के रेफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरइडी) में नवीनीकृत कैंटीन का उद्घाटन एक गरिमामय समारोह में किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने कैंटीन का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने इस पहल को संयंत्र की समावेशी कार्यसंस्कृति और श्रमिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

Vansh Bahadur

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मेंटेनेंस एंड यूटिलिटीज) बिजय कुमार बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटर प्लांट्स) अनुप कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) एमके. गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) प्रवीण राय भल्ला, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) त्रिभुवन बैठा, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) समीर गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता

रेफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (Refractory Engineering Department) संयंत्र की प्रमुख धातुकर्म इकाइयों में स्थित रेफ्रैक्टरी यूनिट्स का 24×7 अनुरक्षण करता है, जो एक अत्यंत श्रमप्रधान कार्य है। यहां कार्यरत अधिकांश श्रमिक कुशल एवं ठेका आधारित हैं, जिनमें कई दूरस्थ क्षेत्रों से आते हैं। इस पृष्ठभूमि में यह कैंटीन न केवल उन्हें स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी, बल्कि कार्यक्षमता, मनोबल और एकाग्रता में भी वृद्धि करेगी।

ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने कहा कि, “भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) केवल उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि ‘एथिकल स्टील’ के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है। ऐसा इस्पात जो श्रमिकों के सम्मान और संतुष्टि पर आधारित हो। जब हमारा श्रमबल संतुष्ट और सशक्त होगा, तभी संयंत्र की प्रगति भी स्थायी और नैतिक होगी। आरइडी विभाग द्वारा प्रारंभ की गई यह कैंटीन एक अनुकरणीय उदाहरण बनेगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

इस नई पहल को मूर्त रूप देने में मानव संसाधन विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। इस अभियान में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय द्विवेदी, महाप्रबंधक (एचआर-वर्क्स) सूरज कुमार सोनी, महाप्रबंधक (एचआर-आई एंड एस) आर. रंजनी, महाप्रबंधक (एचआर-वेलफेयर) के. सुपर्णा, सहायक महाप्रबंधक (कैंटीन सेवाएँ) जॉर्ज विलियम एवं कनिष्ठ प्रबंधक (एचआर/ स्टील जोन-1) श्री राकेश कुमार पांडे का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से बंद पड़ी इस कैंटीन का नवीनीकरण एवं रंग-रोगन का कार्य उप प्रबंधक (सीईडी) जे.पी. शर्मा के समर्पित प्रयासों से पूर्ण किया गया है। इस समूची प्रक्रिया का मार्गदर्शन मुख्य महाप्रबंधक (आरइडी) प्रोसेनजीत दास द्वारा किया गया, जिन्होंने श्रमिकों के हित में इस कैंटीन को पुनः शुरू करने की दिशा में विशेष नेतृत्व और पहल दिखाई।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी