Assembly Election-2023: 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, रैली, सभा के लिए यहां करें संपर्क

  • सहायक रिटर्निंग आफिसर राधेश्याम वर्मा के माध्यम से नस्ती प्रस्तुत किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर हर दिन नया अपडेट आ रहा है। एक और बात सामने आ गई है कि 3 दिसंबर को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: कांग्रेस की लिस्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, महिला प्रत्याशियों की बढ़ेगी संख्या, इनका नाम फाइनल…!

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) नई दिल्ली द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना कार्य निर्धारित तिथि को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: AAP की तीसरी लिस्ट जारी, BJP अध्यक्ष साव के खिलाफ इन्हें उतारा, गृहमंत्री ताम्रध्वज के इलाके से भी प्रत्याशी, पढ़िए डिटेल

इधर-ध्वनि विस्तारक यंत्र वाहन, रैली, जुलुस, नुक्कड़ सभा, आमसभा पर ये आदेश

दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र वाहन, रैली, जुलुस, नुक्कड सभा, आमसभा इत्यादि की अनुमति जारी करने हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के संशोधित आदेश के तहत वैशालीनगर में उक्त कार्य के लिए तहसीलदार धमधा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर राधेश्याम वर्मा मोबाइल नंबर-8225989859 को सहायक नियुक्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: AAP की तीसरी लिस्ट जारी, BJP अध्यक्ष साव के खिलाफ इन्हें उतारा, गृहमंत्री ताम्रध्वज के इलाके से भी प्रत्याशी, पढ़िए डिटेल

सहायक रिटर्निंग आफिसर राधेश्याम वर्मा के माध्यम से नस्ती प्रस्तुत किया जाएगा। अनुमति जारी किये जाने के लिए खनिज शाखा प्रोग्रामिंग असिस्टेंट भूषण लाल साहू मोबाइल नंबर 7587339656, आदिवासी विकास सहायक ग्रेड 03 संध्या कोल्हे मोबाइल नंबर 7225047771, आदिवासी विकास कम्प्यूटर ऑपरेटर रीवानंद सिन्हा मोबाइल नंबर 9685105423, आदिवासी विकास भृत्य संजय कुमार साहू मोबाइल नंबर 9770335593, आदिवासी विकास भृत्य टंकेश्वर शर्मा मोबाइल नंबर 7999330799 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन पत्र, दूसरे दिन खुलने जा रहा खाता