Suchnaji

SAIL Bonus Meeting 2023: संजीवा रेड्‌डी संग कई नेता पहुंचे दिल्ली, 40 हजार 500 से ऊपर बोनस मिलेगा या नहीं, फैसला मंगल को

SAIL Bonus Meeting 2023: संजीवा रेड्‌डी संग कई नेता पहुंचे दिल्ली, 40 हजार 500 से ऊपर बोनस मिलेगा या नहीं, फैसला मंगल को
  • एनजेसीएस नेताओं ने स्पष्ट बोल दिया है कि बोनस और बकाया एरियर के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन को दबाने के लिए प्रबंधन की इस नीति के खिलाफ दिल्ली में आवाज उठेगी।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के कर्मचारियों का बोनस तय करने के लिए एक अहम बैठक मंगलवार सुबह होने जा रही है। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) के यूनियन 10 सदस्य और सेल प्रबंधन (SAIL Management) से डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह व डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी बैठक में शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  Coal India: 10.77 लाख पौधे रोपकर SECL टॉप पर, छत्तीसगढ़ में ईको पार्क भी

AD DESCRIPTION

दिल्ली स्थित एक होटल में सुबह साढ़े 10 बजे से बैठक शुरू हो जाएगी। संभावना है कि शाम तक बोनस की राशि (Amount of Bonus) भी घोषित कर दी जाएगी। फिलहाल, बोनस फॉर्मूले (Bonus Formula) को लेकर हंगामा मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें :  FSNL का बोनस तय: BSP, DSP, ISP, RINL, BSL और नगरनार में फेरो स्क्रैप निगम देगा इतने रुपए

बोनस से पहले सेल (SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) में सस्पेंड किए गए एचएमएस नेता सुकांतो रक्षित व सीमांत चटर्जी की बहाली को लेकर हंगामा होगा। एनजेसीएस नेताओं (NJCS Leaders) ने स्पष्ट बोल दिया है कि बोनस और बकाया एरियर के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन को दबाने के लिए प्रबंधन की इस नीति के खिलाफ दिल्ली में आवाज उठेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई टाउनशिप में चोरों की दस्तक, रुआबांधा में बीएसपी कर्मी के घर का तोड़ा ताला, CCTV में दिखा चेहरा

बोनस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सीटू, इंटक, एचएमएस, एटक आदि के ज्यादातर नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर जी. संजीवा रेड्‌डी और बोकारो से बीएन चौबे मीटिंग में शामिल होंगे। एटक से डी आदिनारायण और रामाश्रय प्रसाद अपना पक्ष रखेंगे। एचएमएस से संजय वढावकर, बोकारो से राजेंद्र सिंह और सीटू से ललित मोहन मिश्र व विश्वरूप बनर्जी बैठक में शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL कर्मचारियों के बोनस पर एक और फॉर्मूला, अबकी 85 हजार की मांग

राजेंद्र सिंह ने सूचनाजी.कॉम को बिताया कि पिछली बार भी यही बोनस फॉर्मूला था। प्रॉफिट से मतलब नहीं है, प्रोडक्शन बढ़ा है। इसलिए बोनस बढ़ना चाहिए। पिछली बार 40 हजार 500 रुपए बोनस मिला था। इस बार इससे अधिक पर ही बात होगी। बोनस, बकाया एरियर और कर्मचारी नेता के निलंबन को लेकर मीटिंग में बात होगी। अन्यथा प्लांट को चलने नहीं देंगे। नियमित हो या ठेका मजदूर, सब एक साथ हैं। तानाशाही नहीं चलने देंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने किए पत्थरबाज कब्जेदारों के 50 मकान ध्वस्त, नेताजी की नहीं गली दाल…