- कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के भी अधिकारियों ने इंटरव्यू दिया।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कोल इंडिया के नए चेयरमैन का चयन हो गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्यू का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पीईएसबी ने कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद के लिए बी. साईराम के नाम की अनुशंसा की है। बी. साईराम वर्तमान में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पद पर कार्यरत हैं।
पीईएसबी ने शनिवार को कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद के लिए चयन के लिए इंटरव्यू लिया था। इंटरव्यू में देश की कंपनियों के 11 अधिकारी शामिल हुए थे।
इंटरव्यू देने वालों में मुकेश चौधरी, निदेशक (विपणन) निदेशक विपणन, कोल इंडिया लिमिटेड, इंद्र देव नारायण, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, खनिज एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल), नीलेन्दु कुमार सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सीसीएल, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, पंकज कुमार शर्मा, निदेशक (उत्पादन), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, विश्वनाथ सुरेश, निदेशक (वाणिज्यिक), एनएमडीसी लिमिटेड, विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी), एनएमडीसी लिमिटेड, अनुज जैन, निदेशक (वित्त), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हेमंत कुमार दास, कार्यकारी निदेशक, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएँ), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, आलोक सिंह, प्रधान आयुक्त, प्रधान आयकर आयुक्त – 1, राजकोट, वित्त (वित्त मंत्रालय), डॉ. पुडी. हरिप्रसाद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सीएओ/कोष एवं समाधान, रेलवे (रेलवे मंत्रालय) शामिल हुए थे।