BAKS चुनाव 7 दिसंबर को, 15 से 18 तक जमा कीजिए नामांकन

BAKS Elections on December 7 Submit Nomination Papers from November 15 to 18
  • विशेष परिस्थितियों में इस नम्बर 7000238631 पर कॉल करके अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ चुनाव अधिसूचना को लेकर ताज़ा अपडेट है। नामांकन फॉर्म को लेकर जानकारी साझा की गई है। चुनाव तारीख 7 दिसंबर 2025 तय है।

यूनियन के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में नामांकन फार्म उपलब्ध है, उसे प्रिंट करके या प्रत्येक विभाग में दो जिम्मेदार सदस्यों से भी प्राप्त कर सकते है। सक्रिय सदस्य इस कार्य में संगठन का सहयोग कर सकते हैं।

नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया इस प्रकार है

नामांकन फॉर्म को समुचित भरकर 50 रुपए नामांकन शुल्क के साथ 15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक प्रत्येक शाम 5:30 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच Poineer monuments सिविक सेंटर में baks यूनियन की लगातार मीटिंग आयोजित होगी, उसी मीटिंग में जमा कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: ठेका कंपनी जेबी ट्रेडर्स पर शोषण के गंभीर आरोप, कम वेतन पर कोक ओवन के मजदूरों ने काटा बवाल, 3 घंटे काम ठप

इसके अलावा आपके विभाग में जिनको जिम्मेदारी दी गई है या जो स्वेच्छा से अपने विभाग की जिम्मेदारी लेकर संगठन के सहयोग के लिए नामांकन फॉर्म संग्रह में सहयोग कर सकते हैं, वे अपना नाम नीचे वर्णीत नम्बर पर बता देंगे, ताकि उनका नम्बर नजदीकी सदस्यों को उपलब्ध करवा दिया जाए।

चुनाव पदाधिकारी का नाम

सुनील शर्मा (नंदनी माइंस) 7587187248
ब्रजेश कुमार (इस्पात भवन/HRDC) 9479267688
एचएस मीणा: ब्लास्ट फर्नेस 8-9667006659
लोकेश दुबे-ओएचपी (OHP–B) 9479050175
रमेश (BRM) 9407987272

ये खबर भी पढ़ें: Suchnaji.com की खबर साबित हुई सच: SAIL में GATE का दौर खत्म, 124 अधिकारियों की भर्ती, 60,000-180,000 रुपए वेतनमान, 15 नवंबर से करें आवेदन

यदि इन लोगों से बात नहीं हो पाने की स्थिति में सभी सदस्य जो चुनाव में भाग लेना चाहते हैं। वे विशेष परिस्थितियों में इस नम्बर 7000238631 पर कॉल करके अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। स्थान:- पायनियर मोन्यूमेंट, सिविक सेंटर, समय 5:30 से 6:30 बजे शाम तक रहेगा।

जानिए किस-किस पदों पर चुनाव

अध्यक्ष (1), महासचिव (1), कोषाध्यक्ष (1) एवं विभागीय कार्यकारी सदस्य (80 से 82) l

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल निजीकरण: अस्पताल की जिम्मेदारी से भाग रही है सरकार