Suchnaji

SAIL का अगला एक्सपांशन प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले, भिलाई में बना पांचों प्लांट की भलाई का रोडमैप

SAIL का अगला एक्सपांशन प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले, भिलाई में बना पांचों प्लांट की भलाई का रोडमैप
  • भिलाई में आयोजित सेल की परियोजना प्रमुखों की बैठक संपन्न। बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज ने किया संवाद।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई निवास में आयोजित सेल की दो दिवसीय परियोजनाओं के प्रमुखों की बैठक संपन्न हो गई। एकीकृत इस्पात संयंत्रों के परियोजना संगठनों और सेल की अन्य इकाइयों के परियोजना संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक के लिए भिलाई में एकत्रित हुए थे।

AD DESCRIPTION

सेल आने वाले वर्षों में कई उच्च मूल्य वाली परियोजनाओं को लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। परियोजना प्रमुखों की बैठक में सेल द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों को कम करने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दूसरे दिन भी प्रतिभागियों ने सेल प्रोजेक्ट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा सामना किए जा रहे विभिन्न जटिल मुद्दों पर चर्चाओं में सक्रियता से भाग लेकर अपने विचार रखे। दो दिवसीय बैठक के दौरान, सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्रों, सीईटी और विशेष इस्पात संयंत्रों के परियोजनाओं के प्रमुखों ने प्रमुख परियोजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए कई पहल की तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा बैठक के सभी निर्णयों की समीक्षा की गई। इसके पश्चात सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चा माल) अरविंद कुमार सिंह नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े तथा बैठक के नतीजों की समीक्षा की।

कॉर्पोरेट कार्यालय से परियोजना के प्रमुखों (एचओपी), सेल के सभी पांच एकीकृत स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट सहित अन्य चार विशेष और सहयोगी संयंत्र अलॉय स्टील प्लांट, वीआईएसएल, सेलम स्टील प्लांट तथा सीएफपी और सीईटी (सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) के सलाहकारों ने परियोजना प्रमुखों की बैठक में भाग लिया।