Suchnaji

Bhilai Nagar Nigam-BSP Dispute: CGM ने कहा-नोटिस नहीं पत्राचार किया, चंद मिनट में नोटिस वायरल, BSP को बनाया झूठा

Bhilai Nagar Nigam-BSP Dispute: CGM ने कहा-नोटिस नहीं पत्राचार किया, चंद मिनट में नोटिस वायरल, BSP को बनाया झूठा

बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा दी गई नोटिस में 16 कार्यों को रोकने और हटाने की बात का उल्लेख किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण को लेकर भिलाई स्टील प्लांट और भिलाई नगर निगम के बीच ठन गई है। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के डीजीएम केके यादव की ओर से आयुक्त को भेजी गई नोटिस पर बवाल मचा हुआ है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: Gratuity Ceiling: ग्रेच्युटी सीलिंग नहीं हुई वापस, फिर भी SAIL कर्मचारी को मिला 23 लाख तक, ये है वजह

बीएसपी के सीजीएम टाउनशिप जेवाई सप्काले खुद सामने आए और उन्होंने दावा किया कि किसी को नोटिस जारी नहीं किया गया है। यह सिर्फ पत्राचार है। किसी ने अफवाह फैलाई है। सीजीएम का यह दावा चंद मिनटों में ही खारिज करते हुए कुछ नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया में वायरल होनी शुरू हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप में SAIL कर्मियों का धरना, लाखों बकाया पर CITU बोला-प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई से मत डरना, ये है 15 मांग

इस नोटिस के प्वाइंट-13 में स्पष्ट रूप से लिखा है कि Beautification work in Arjun Rath Parisar, Civic Centre के कार्य को रोक दिया जाए या हटा लिया जाए। 15 मई को जारी नोटिस में स्पष्ट ये इसका उल्लेख किया गया है। खास बात यह है कि 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने इसका उद्घाटन किया था।

बीएसपी ने किया यह दावा

भिलाई निगम ने कुछ वर्ष पहले सिविक सेंटर में स्थित प्रतिष्ठित अर्जुन रथ क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव दिया था। बीएसपी ने इस परियोजना के लिए पूर्व में ही अपनी सहमति और पूर्ण समर्थन का संकेत देते हुए दिनांक 05 दिसंबर 2020 को अपना अनापत्ति-प्रमाणपत्र (एनओसी) दे दिया है। नियमानुसार एनओसी एक साल के लिए ही वैध होता है, जो 04 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में NJCS सब-कमेटी के नाम पर झांसेबाजी, राजहरा में खदान कर्मी बकाया एरियर, ग्रेच्युटी, DASA पर कर रहे महाधरना

बीएसपी द्वारा दिनांक 11 नवंबर 2022 को निगम को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी, आर्किटेक्चरल ड्रॉइंग, सिविल वर्किंग ड्रॉइंग, डिटेल्स सहित इलेक्ट्रिकल ड्रॉइंग एवं आयामों सहित अन्य ड्राइंग्स (जो एक प्रक्रियात्मक/तकनीकी आवश्यकता है) प्रस्तुत करने के लिए कहा था, ताकि बीएसपी द्वारा एनओसी का नवीनीकरण किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Sports Summer Camp: 2558 बच्चों को 24 खेलों की बारीकी सिखाया 128 कोच ने, अब नेशनल खिलाड़ी बनेंगे फ्री डे-बोर्डिंग में

अभी तक ये जानकारी बीएसपी को प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए बीएसपी द्वारा एनओसी के नवीनीकरण का पत्र जारी नहीं किया जा सका है। हमारे रिकॉर्ड को अद्यतन रखने के लिए ये दस्तावेज आवश्यक हैं। इसलिए यह कहना अनुचित है कि मूल रूप से बीएसपी द्वारा निर्मित अर्जुन रथ या उसके परिसर के सौंदर्यीकरण का बीएसपी विरोध करती है।

नोटिस में लिखी गई बातों को आप भी पढ़ें…

-भिलाई नगर निगम के आयुक्त को 15 मई को बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की ओर से पत्र जारी किया गया।
-यह पत्र भिलाई इस्पात की भूमि पर बिना एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के निर्माण करने संबंध में है।
-भिलाई इस्पात संयंत्र अन्तर्गत नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन तथा भूमि अनुभाग द्वारा मिलाई इस्पात संयंत्र की सम्पत्ति (भूमि एवं भवनों तथा आवासों) को अवैध कब्जा होने से रोकने सतत निरीक्षण/सर्विलॉस किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई टाउनशिप में हाउस लीज को लेकर बड़ी खबर, हो जाइए सक्रिय

-प्रवर्तन तथा भूमि अनुभाग के संयुक्त निरीक्षण में भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में निम्नांकित स्थानों पर बीएसपी प्रबंधन के एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के बिना भिलाई नगर निगम द्वारा निर्माण किया जाना पाया गया है।
-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा टाउनशिप के रिक्त भूमि पर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पारिवारिक, व्यक्तिगत कार्यक्रमों के आयोजन हेतु अस्थायी भूमि उपयोग की अनुमति प्रदान की जाती रही है।
-इस तरह खुली भूमि पर निर्माण हो जाने से उक्त भूमि को अलग अलग तरीके से उपयोग करने की स्वतंत्रता समाप्त हो जाती है।
-टाउनशिप क्षेत्र में अलग-अलग सेक्टरों में उस सेक्टर के आवासों की संख्या जनसंख्या एवं भौगोलिक पारिस्थियों को ध्यान में रखकर अलग अलग प्रकार के रिक्त स्थान/ मैदान बिना किसी निर्माण के छोड़े गए है।
-किसी किसी स्थान पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पेड़-पौधे रोप कर नर्सरी इत्यादि बनाए गये है।
-ऐसे रिक्त स्थान/मैदान का अस्थायी उपयोग किया जाना तो ठीक है किन्तु स्थायी प्रकृति के निर्माण उस क्षेत्र के भौगोलिक पर्यावरण के लिहाज से भी उचित नहीं है।
-इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए संयंत्र प्रबंधन द्वारा आवश्यकतानुरूप कुछ स्थानो पर निर्माण हेतु अनापत्ति (एन. ओ.सी.) भी जारी करती है।
-तथ्यो को ध्यान में रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र की उपरोक्त सभी वर्णित भूमि पर हो रहे निर्माण संबंध में कृपया आवश्यक संज्ञान लेते हुए उक्त सभी निर्माण को रोकने-हटाने निर्देशित करने निवेदन प्रेषित है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: ग्रेच्युटी भुगतान पर Bhilai Steel Plant ने लगाई रोक, राजहरा खदान के कर्मचारी कर रहे आंदोलन की तैयारी

बीएसपी की नोटिस में इन कामों को रोकने-हटाने का निर्देश

1- Volleyball ground sector 2 street Av.C
2- Parking stand behind Hariraj, Civic Centre
3- Toilet in JP Chowk, Sector 2
4- Water ATM in Sector 1, street Avenue C
5-Sector 11 Zone3, behind Bhilai ispat vikas vidyalay, Angan badi building, Govt Cheap rate ration Shop and one more building.
6- Sports Complex Cricket stadium in Hudco, Dusshehra maidan.
7- In Sector 11 Balmandir premises, Wadavalli Jateey sangh building. Govt. Godown, E-library Building, Uday mandal Jym building.
8-In Khursipar Mini Stadium (Deen dayal puram khel parisar)
9-In door Badminton complex, near sector seven market.
10-Dome Shed besides Manav seva parisar, Sector 9 Hospital area
11-Secotor 11, Zone 1, behind BSP Cooperative society, Dome Shed and sports ground fencing
12-Sector 11 Zone 1, Devangan samaj bhavan under construction
13- Beautification work in Arjun Rath Parisar, Civic Centre.
14- Sector 02 St 15 Land worship for Dome Shed.
15- Dashara maidan Hudco, Dome Shed. under construction.
16- Dome Shed, Street 25 Sector 07