- आयुक्त रोहित व्यास ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के पूर्व सभी आवश्यक तैयारी कर लेने के निर्देश जनस्वास्थ विभाग को दिया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र (Bhilai Nigam Area) में बनाए गए समस्त सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों को अपग्रेड किया जाएगा। शौचालयों को पहले से और बेहतर बनाने के लिए भिलाई निगम द्वारा क्लीन टायलेट कैम्पेन के थीम पर कार्य करेगी, ताकि शहर के अधिक से अधिक लोग सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करें।
निगम क्षेत्र में और सामुदायिक शौचालय निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए स्थल चयन कर जोन कार्यालय से प्रस्ताव मंगाया गया है। आयुक्त रोहित व्यास ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के पूर्व सभी आवश्यक तैयारी कर लेने के निर्देश जनस्वास्थ विभाग को दिया है।
इसी तारतम्य में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में भिलाई निगम जुटा हुआ है। निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सड़क किनारे धूल मिट्टी तथा झिल्ली पन्नी की सफाई, नाली सफाई इत्यादि कार्य को योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
सार्वजनिक शौचालयों की निरंतर सफाई की जा रही है, ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में भिलाई निगम को उत्कृष्ठ स्थान मिल सके। सर्वेक्षण की तैयारी और क्लीन टायलेट कैम्पेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्पेन 25 दिसंबर तक चलेगा। जिन क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय , सार्वजनिक यूरिनल की आवश्यकता है तो स्थल चयन कर निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर मांगा गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल
सार्वजनिक शौचालय में आवश्यक संधारण, मॉडल शौचालय में परिवर्तन करते हुए पीवीसी एवं एसीपी सीट से शौचालयों को आकर्षक बनाने अपग्रेड किया जाएगा। 2014 से पहले बने सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिनल तथा पेट्रोल पंप में निर्मित शौचालय को तोड़कर नया शौचायल निर्माण किए जाने हेतु प्रस्ताव मांगा गया है।
सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था को सुधार कर स्वच्छता श्रृंगार में जोड़ने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है।। बैठक में सभी जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी एवं पीआईयू उपस्थित थे।