Bhilai News : दिवाली से पहले बोनस की मांग, प्रबंधन से यूनियन की जरूरी बैठक में बनी बात

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। HSCL कर्मचारी यूनियन और मैनेजमेंट के बीच कर्मचारियों के सालाना बोनस को लेकर जरूरी मीटिंग हुई। दुर्गा पूजा के पहले HSCL ठेका कर्मचारियों को सालाना बोनस मिलने पर चर्चा की गई। मैनेजमेंट ने कहा कि दिवाली के पहले ही बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील सेक्टर के सार्वजनिक उपक्रमों को रणनीतिक क्षेत्र में रखने एवं विलय के लिए NCOA का प्रपोजल

महाप्रबंधक कार्यालय HSCL भिलाई में कर्मी यूनियन और मैनेजमेंट के बीच जरूरी मीटिंग सम्पन्न हुई। यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता की लीडरशिप में HSCL में सेवारत रेगुलर और ठेका मजदूर कर्मियों के अनेक मुद्दों पर चर्चा कर 05 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: आधुनिक तीर्थ की रक्षा के लिए सड़क पर उतरी जनता, संयंत्र की बिक्री रोकने आर पार की लड़ाई लड़ रहे यूनियन नेता ‌

-इन मांगों का प्रमुखता से उल्लेख

01) HSCL घरों का एलॉटमेंट प्रोसेस (Allotment Process) जो फिलहाल बंद हैं, उसे तुरंत आरंभ किया जाए।

02) HSCL आवास जर्जर होते जा रहे है। उनके समुचित संधारण का कामकाज शीघ्र किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी

03) लम्बे वक्त से ठेका मजदूर के तौर पर HSCL में सेवारत कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए।

04) भिलाई टाउनशिप में सेवारत मजदूरों को भी सालाना बोनस और शासन के द्वारा तय वेतन का भुगतान वक्त पर किया जाएं।

05) साथ ही साथ HSCL से रिटायर हुए रेगुलर कर्मियों के बकाया राशि का भुगतान त्वरित किया जाएं।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : शिवनाथ नदी में बाढ़ की प्रमुख वजह, बारिश से कहीं ज्यादा इस कारण बढ़ रहा जलस्तर

-उच्चधिकारियों से चर्चा करेगा प्रबंधन

यूनियन की बातों को सुनने के बाद महाप्रबंधक संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि यूनियन की सभी मांगें कर्मियों के लिए उचित हैं। इस बाबत उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा। चर्चा कर पूरा करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि HSCL आवासों में निवास करने वाले ज्यादातर लोगों के द्वारा काफी समय से रेंट नहीं दिए जाने के चलते एलॉटमेंट और आवासों का मेंटेनेंस का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि रेगुलर तौर पर रेंट का भुगतान होते रहने से फैसिलिटीज मुहैया कराने में सहयोग मिलता हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : शिवनाथ में बाढ़, Durg City तक पहुंचा नदी पानी

-नवंबर के पहले देने का आश्वासन

सालाना बोनस के मसले पर उन्होंने बताया कि 8.33% बोनस का भुगतान सभी ठेका मजदूरों को 30 नवंबर तक किए जाने का शासन का नियम हैं। फिर भी यूनियन की मांग पर विचार-विमर्श करते हुए कोशिश रहेगी की सभी कर्मचारियों को पर्व के पहले बोनस का भुगतान कर दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया, डायरिया, स्वाइन फ्लू का प्रकोप, रोकथाम के लिए दुर्ग के 215 गांव के हैंडपंप का किया क्लोरीनेशन

-यह रहे मौजूद

मीटिंग में मुख्य तौर पर प्रबंधन की तरह से HSCL महाप्रबंधक संजय कुमार सिन्हा और यूनियन की तरफ से अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, महासचिव प्रेम सागर सिंह, शिव बहादुर सिंह, गौरव आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग के युवाओं के लिए ऐसी खास ट्रेनिंग, रहना-खाना फ्री, प्लस ट्रेंड होकर स्टार्ट करिए जॉब और बिजनेस