- टंकी के निर्माण हो जाने से भिलाई के सभी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का स्थायी निदान हो सकेगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर निगम क्षेत्र (Bhilai Municipal Corporation area) में शुद्व पेयजल आपूर्ति के लिए महापौर परिषद में 4 उच्चस्तरीय जलागार निर्माण कार्य के लिए दर की स्वीकृति दे दी गई है।
महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव की उपस्थिति में की गई। भिलाई नगर निगम क्षेत्र में होने वाले पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए 4 नग उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण किये जाने के लिए निविदा में प्राप्त दर की स्वीकृति महापौर परिषद में प्रदान की है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 6 व 11 के कक्षा 1 में Admission शुरू
भिलाई निगम के खुर्सीपार में 1500 कि.ली, सुपेला क्षेत्र में 1500 कि.ली, वैशाली नगर में 2000 कि.ली एवं केम्प-2 के क्षेत्रों में 3000 कि.ली. क्षमता का उच्च स्तरीय पानी टंकी का निर्माण किया जाना है।
ये खबर भी पढ़ें : BSP नर्सरी में अवैध प्लाटिंग, मकान ध्वस्त, 4 एकड़ जमीन कब्जामुक्त
उक्त टंकी के निर्माण हो जाने से भिलाई के सभी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का स्थायी निदान हो सकेगा। जिन क्षेत्रो में कम फोर्स के साथ पानी प्राप्त हो रहे है, उसका भी समाधान होगा।
ये खबर भी पढ़ें : ढाई महीने में वेज रिवीजन नहीं हुआ तो SAIL में हड़ताल तय
बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी, साकेत चंद्राकर, केशव चौबे, संदीप निरंकारी, चंद्रशेखर गंवई, मालती ठाकुर, नेहा साहू, मीरा बंजारे सहित जोन आयुक्त, विभाग प्रमुख उपस्थित थे।