- बीएसपी की ट्रेड यूनियन के नेताओं के साथ अलग-अलग सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक आदि संगठनों के प्रतिनिधि भी सत्याग्रह में शामिल हुए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट पर आई आफत को लेकर विधायक देवेंद्र यादव का सत्याग्रह चल रहा है। शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ सत्याग्रह शाम को समाप्त होने के बजाय लगातार जारी रहेगा। रातभर विधायक और शहरवासी सिविक सेंटर में डटे रहेंगे। विधायक उपवास पर हैं।
सेल बीएसपी के निजीकरण, रिटेंशन, लीज, न्यूनतम वेतन आदि विषयों को लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया है। खास बात यह है कि यह सत्याग्रह शहरवासियों के लिए किया जा रहा है।
यही वजह है कि बीएसपी की ट्रेड यूनियन के नेताओं के साथ अलग-अलग सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक आदि संगठनों के प्रतिनिधि भी सत्याग्रह में शामिल हुए। विधायक के साथ पूर्व विधायक, महापौर, पूर्व महापौर, पार्षद समेत कई संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि बीएसपी कर्मचारियों-अधिकारियों और रिटायर्ड लोगों के हक की आवाज को उठाया जा रहा है। भिलाई की शान भिलाई स्टील प्लांट के अस्तित्व को बचाना होगा।
केंद्र सरकार की नीतियों के चलते, यहां के रहवासियों पर आफत आ रही है। निजीकरण की चपेट में अस्पताल को लाया जा रहा है। प्लांट के अंदर के हालात भी अच्छे नहीं हैं। केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से सेल और बीएसपी प्रबंधन भी दबाव में है।
यह महात्मा गांधी, बाबा साहब के विचारों की लड़ाई है। यह नेहरू के सपनों के शहर भिलाई को बचाने की लड़ाई है। भिलाई के अधिकारों के लिए, भिलाई इस्पात संयंत्र को षड्यंत्रकारियों से बचाने के लिए आज से उपवास पर बैठ रहा हूं।
भिलाई सत्याग्रह की मांगे
• रिटेंशन स्कीम के नए नियम के खिलाफ
• कार्मिकों के मिनिमम वेज की मांग को लेकर
• टाउनशिप मार्केट लीज नवीनीकरण
• सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण के खिलाफ
• हाउस फॉर आल स्कीम लागू किए जाने











