
- कर्मचारियों के रिटायर होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसकी तुलना में भर्ती नहीं हो रही है।
- प्लांट से लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल तक मैनपॉवर की कमी।
सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें फेस्टिवल एडवांस 5 हजार से बबढ़ाकर 50 हजार करने, हाउस बिल्डिंग एडवांस्ड, ऑटो एडवांस शुरू करने, मच्छर की समस्या को देखते हुए फागिंग करने एवं दोनों टाइम पानी देने की मांग उठी l
कार्यकारिणी की बैठक में सचिव ताम्रध्वज सिंहा ने कहा कि संयंत्र कर्मचारियों को अभी 5 हजार रु फेस्टिवल एडवांस दिया जाता है वर्तमान समय में यह राशि बहुत ही काम है इसे बढ़ाकर 50,000 किया जाए। साथ ही कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए पूर्व की तरफ मिलने वाली हाउस बिल्डिंग एडवांस्ड एंड व्हीकल परचेज के लिए ऑटो एडवांस की सुविधा शुरू की जाए l
उप महासचिव सी पी वर्मा ने कहा कि सीपीएफ लोन में पहले की तरह टॉप-अप की भी सुविधा शुरू की जानी चाहिए जिससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी l गणेश कुमार सोनी ने कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल में न्यूरो विभाग में बाहर से आने वाले डॉक्टर के लिए भी ऑनलाइन टोकन बुकिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि कर्मचारियों को राहत मिले l
जी आर सुमन ने कहा कि कर्मचारियों के रिटायर होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसकी तुलना में भर्ती नहीं हो रही है यही कारण है कि प्लांट से लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल तक मैनपॉवर कमी के कारण कर्मचारी तनाव की स्थिति में हैँ l प्रबंधन नियमित कर्मचारियों की भर्ती में तेजी लाए l
सचिव किशोर प्रधान ने कहा कि टाउनशिप में मच्छरों की परेशानी अधिक बढ़ती जा रही है अभी तक टाउनशिप प्रबंधन ने मच्छर भगाने के लिए फागिंग शुरू नहीं किया इसे जल्द से जल्द फॉगिंग शुरू कराया जाए l उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए टाउनशिप में दोनों टाइम पानी सप्लाई की सुविधा शुरू की जाए l
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम से जूनियर मैनेजर तक 8 अधिकारियों का ट्रांसफर
महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि इन सभी मांगों पर संबंधित विभाग के विभाग प्रमुख से चर्चा की जाएगी उम्मीद है इनका जल्द समाधान निकलेगाल
बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा उपाध्यक्ष गिरिराज देशमुख सहायक कोषाध्यक्ष जजी आर सुमन उप महासचिव सी पी वर्मा सचिव किशोर प्रधान ताम्रध्वज सिन्हा अजीत मोहन सोनी गणेश कुमार सोनी राजकुमार आदि उपस्थित थे
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी