Bhilai Steel Plant: धर्म कांटे पर दारू के नशे में मानसिक बीमार युवक ने की तोड़फोड़, CISF ने दबोचा

घटनास्थल के करीब आधे किलोमीटर दूर सीआइएसएफ चेकपोस्ट है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की चहारदीवार को अब और मजबूत करने की जरूरत है। खुले एरिया का फायदा उठाकर कोई भी अंदर घुस रहा है। शनिवार रात मानसिक बीमारी से ग्रस्त एक व्यक्ति प्लांट के अंदर घुस गया।

दारू के नशे में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धर्म कांट तक पहुंच गया। वहां काम कर रहे कर्मचारी को कुछ समझ में आता, उससे पहले ही मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने वहां रखे किसी सामान से खिड़की पर लगे कांच को तोड़ दिया। यह देखते हुए बीएसपी कर्मचारी दहशत में आ गया। चिल्लाते हुए फौरन केबिन से बाहर निकला।

इसके बाद हंगामा करने वाला युवक वहां से भाग निकला। इसकी सूचना सीआइएसएफ को दी गई। खबर पाकर तत्काल सीआइएसएफ की टीम मौके पर पहुंची। आरोपित युवक को दबोच लिया। विक्षिप्त युवक कुछ भी बता नहीं पा रहा था। अजीब सी हरकतें कर रहा था।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में कर्मचारियों की जान खतरे मेंचाकू लेकर घुसे 5 चोर, CISF पर उठी अंगुली

विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि वहां से कुछ भी चोरी करने लायक नहीं है। इसलिए चोरी की नियत से वह अंदर घुसा था, यह कहना शायद ठीक नहीं होगा। लेकिन, इस तरह बाहर व्यक्ति द्वारा प्लांट में दाखिल होना ठीक नहीं है। बीएसपी की चहारदीवारी जहां-जहां टूटी है, उसको तत्काल बनाने की जरूरत है। पर्याप्त लाइटिंग और सिक्योरिटी बढ़ाने की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़ें बधाई होईपीएस 95 हायर पेंशन यहां चालू18 लाख मिला एरियर

टीएंडडी वर्कस्टेशन धर्म कांटा

बता दें कि असामाजिक तत्व के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के टीएंडडी में वर्कस्टेशन धर्म कांटा में रात करीब साढ़े 8 बजे तोड़फोड़ किया गया। घटनास्थल के करीब आधे किलोमीटर दूर सीआइएसएफ चेकपोस्ट है।

ये खबर भी पढ़ें Job Alert 2024: Indian Air Force में जुड़ने का शानदार मौका2500 पोस्टतगड़ी Salary, ऐसे करें Apply