- बीएसपी टीम ने जीता सेल स्तरीय “चेयरमेन्स ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स” का खिताब।
- सोनल श्रीवास्तव-प्रबंधक, सिद्धार्थ रॉय प्रबंधक और विनय कुमार पवार-उप प्रबंधक ने भिलाई स्टील प्लांट का नाम रोशन किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) रांची में 5 अप्रैल 2024 को चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स (सीटीवाईएम) 2023-24 के सेल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्रों एवं सेल की अन्य सर्विसेस यूनिटों का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न इकाइयों के फाइनलिस्ट टीमों द्वारा तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए गए।
इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम ने प्रतिष्ठित सेल स्तरीय प्रतियोगिता चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स (सीटीवाईएम) 2023-24 का खिताब अपने नाम कर भिलाई का नाम रोशन किया। इस टीम के सदस्यों में सोनल श्रीवास्तव-प्रबंधक (आरसीएल), सिद्धार्थ रॉय प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) और विनय कुमार पवार उप प्रबंधक (एलडीसीपी/आरएमपी-3) शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशनभोगी 80 वर्ष की आयु तक जीवित है तो पेंशन के रूप में मिलेंगे 83 लाख’
इस सेल स्तरीय प्रतियोगिता में पात्रता हासिल करने हेतु संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। संयंत्र स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को एमटीआई, रांची में होने वाले सेल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पात्रता प्राप्त होती है।
संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भी जीत चुके अवॉर्ड
पूर्व में भिलाई में आयोजित संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता में सोनल श्रीवास्तव, प्रबंधक (आरसीएल), सिद्धार्थ रॉय, प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) और विनय कुमार पवार, उप प्रबंधक (एलडीसीपी/आरएमपी-3) की टीम को विजेता घोषित किया गया था। इस वर्ष आयोजित प्रतियोगिता का विषय “ईएसजी (पर्यावरण सामाजिक गवर्नेस) परिपालन से सेल के लिए सस्टेनेबल भविष्य-चुनौतियाँ व आगे की राह” ¼Sustainable Future through ESG Adoption-Challenges & Way Forward for SAILa½ था।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: 12 ओसीटी जुड़े बीएसएल से, 4 झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस में
45 वर्ष की आयु तक के सभी अधिकारी पात्र
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में सेल में 45 वर्ष की आयु तक के सभी कार्यपालक भाग लेने के पात्र होते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा प्रबंधकों में रीडिंग और प्रबंधन अवधारणाओं द्वारा उनके आत्मविश्वास के भाव को प्रोत्साहित करना है।
सेल स्तर पर विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 30,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक विदेशी इस्पात संयंत्र का 3 दिवसीय दौरा करने का अवसर प्राप्त होता है।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: 12 ओसीटी जुड़े बीएसएल से, 4 झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस में
बीएसएल और आरसीएल की टीम उपविजेता
विजयी टीम को बीएसपी उच्च प्रबंधन ने बधाई दी है। सेल स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में बीएसएल, बोकारो की टीम ने प्रथम उपविजेता तथा आरएसपी राउरकेला की टीम ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: 12 ओसीटी जुड़े बीएसएल से, 4 झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस में
चार वर्षों में तीन बार बीएसपी की टीम जीती
उल्लेखनीय है कि पिछले चार वर्षों में तीन बार बीएसपी की टीमें इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने में सफल रही और एक बार उपविजेता बनी हैं। बीएसपी की टीमों ने अब तक कुल 9 बार (2004-05, 2007-08, 2009-10, 2013-14, 2014-15, 2016-17, 2020-21, 2021-22 और अब 2023-24) इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने में सफल रही है।