Suchnaji

Bokaro Steel Plant: 12 ओसीटी जुड़े बीएसएल से, 4 झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस में

Bokaro Steel Plant: 12 ओसीटी जुड़े बीएसएल से, 4 झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस में
  • बोकारो इस्पात संयंत्र में  ओसीटी प्रशिक्षुओं ने किया योगदान।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में 12 ओसीटी प्रशिक्षुओं ने अपना योगदान दिया, जिसमें 04 ओसीटीटी का पदस्थापन झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस में होगा। 4 अप्रैल को प्रशिक्षुओं का इंडक्शन कार्यक्रम  मानव संसाधन विकास विभाग में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा शपथ से की गई। कार्यक्रम का स्वागत अभिभाषण  महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) नीता बा ने दिया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस ने जीता वित्त वर्ष 2023-24 का चैंपियंस ट्रॉफी,  SMS-2, सिंटरिंग प्लांट, रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट को भी अवॉर्ड

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरी मोहन झा ने प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) निरंतर नई उचाइयों को छू रहा है जिसमें नव -प्रशिक्षुओं की भूमिका भी अपेक्षित है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दनादन तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, पढ़िए डिटेल

उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि उन्हें सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण के दृष्टिकोण से जीरो कार्बन इमीशन स्टील बनाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभानी है।

नीता बा ने प्रशिक्षुओं को बताया कि सेल में कोई भी कर्मचारी अपनी नौकरी के साथ- साथ उच्च शैक्षणिक योग्यता भी हासिल कर अपनी दक्षता को बढ़ाने के और आंतरिक परीक्षाओं में भाग लेकर पदोन्नति  प्राप्त कर आगे बढ़ कर सेल में आगे बढ़ सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : कोल्पोस्कोपी और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर पर  BSP Sector 9 Hospital से बड़ी खबर, महिलाएं ध्यान दें

मंच का संचालन प्रबंधक (एच आर डी ) प्रीति कुमारी ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए उप महाप्रबंधक (एच आर डी) राजेश कुमार ने बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना से लेकर अभी तक के स्वर्णिम सफर पर प्रकाश डाला। राजेश कुमार ने नव प्रशिक्षुओं के दो साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आयोजन में एच आर डी के नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP: हिर्री डोलोमाइट खदान का क्रशिंग प्लांट बंद, कर्मचारियों का इंसेंटिव और ठेका मजदूरों का रुका वेतन