Bhilai Steel Plant: बीएसपी ठेका श्रमिकों का हो 50 लाख का दुर्घटना बीमा

Bhilai Steel Plant BSP Contract Workers Demand Accident Insurance of 50 Lakh Rupees
  • ठेका श्रमिकों के शोषण रोकने एवं उनके लिए बेहतर वेतन प्रणाली लागू करने पर भी चर्चा की गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन (इंटक) ने ठेका श्रमिकों के लिए 50 लाख का दुर्घटना बीमा करने की मांग की है। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के निदेशक प्रभारी के नाम से महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ) विकास चंद्र को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बीएसपी में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों के लिए 50 लाख रुपये का सामूहिक दुर्घटना बीमा करवाने की मांग की गई।

बैठक में चर्चा करते हुए यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि बीएसपी ठेकेदार संघ, बीएसपी प्रबंधन और स्टील ठेका श्रमिक यूनियन (इंटक) के संयुक्त प्रयासों से पूर्व में 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा योजना ठेका श्रमिकों के लिए लागू की गई थी, जिसका लाभ अब श्रमिकों को मिलने लगा है।

यूनियन ने कहा कि श्रमिकों एवं उनके परिवारों को दुर्घटना की स्थिति में अधिक आर्थिक सुरक्षा एवं सामाजिक स्थिरता प्रदान करने के उद्देश्य से बीमा राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया जाना आवश्यक है।

बैठक में ठेका श्रमिकों के शोषण रोकने एवं उनके लिए बेहतर वेतन प्रणाली लागू करने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक विकास चंद्र ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन श्रमिकों की सुरक्षा और शोषण रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है तथा 50 लाख के बीमा प्रस्ताव पर उच्च प्रबंधन एवं बीएसपी ठेकेदार संगठन के साथ चर्चा की जाएगी। बैठक में यूनियन के पदाधिकारी संजय साहू, सी.पी. वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर. दिनेश एवं गुरुदेव साहू उपस्थित रहे।