सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) में शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) तरूण कनरार उपस्थित थे।
समारोह में माह जनवरी 2024 के लिए अनिल कुमार लखेरा, मास्टर तकनीशियन (सीआरजी-मैकनिकल) तथा जगजीवन राम सिन्हा चार्जमन (एसएपी) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: न्यूनतम पेंशन के संशोधन को लेकर उठी आवाज, ये है मन की बात
तरूण कनरार ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।
इस समारोह में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुभाग प्रमुख व महाप्रबंधक समीर रायचैधरी, महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) बी पासवान, महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) झगर सिंह, महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) बीसी मंडल, महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) एसके पंचभाई तथा सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) अनिल कुमार सहित प्रबंधक (सीओसीसीडी) मयंक वर्मा व रवि सिकरवार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी एम तन्मई द्वारा द्वारा किया गया। अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।