- बदमाशों के खिलाफ भिलाई स्टील प्लांट-पुलिस की कार्रवाई जारी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने अपनी जमीन से कब्जेदारों को हटाने का अभियान जारी रखा है। गुंडा-बदमाशों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता बढ़ते ही बीएसपी भी एक्शन में आ गया है। रिसाली एरिया में बीएसपी ने हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय के ढाबे को ध्वस्त कर दिया है।
दर्जनों पुलिस कर्मियों व इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) की टीम ने घेराबंदी करके कब्जा करके बनाए गए ढाबे को ध्वस्त किया। साथ ही आसपास के अन्य अतिक्रमण को भी तोड़ा जा रहा है।
पिछले दिनों भिलाई में गोली कांड के बाद राज्य सरकार पर भी अंगुली उठ गई थी। सरकार ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बीएसपी प्रबंधन का साथ मिला। बीएसपी ने सबसे पहले मुख्य आरोपी अमित जोश के सेक्टर 6 स्थित ठिकाने को ध्वस्त किया। अवैध कमाई के जरिए को तोड़ दिया। इसी तरह सेक्टर 6 के ही एक अन्य अपराधी के अंकुश शर्मा के ठिकाने को भी ध्वस्त किया जा चुका है। अब शुक्रवार को रिसाली-नेवई एरिया में कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पिंकी राय दुर्ग जिले का एक हिस्ट्रीशीटर है। इसने बीएसपी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर कई सालों से ढाबा चला रहा था। पिंकी राय को नोटिस देने के बाद पुलिस और बीएसपी की टीम ने उसके ढाबा और दुकान को तोड़ दिया है। पिंकी राय के खिलाफ नेवई थाने में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं।