भिलाई स्टील प्लांट डायरेक्टर इंचार्ज इंटरव्यू: DIC की रेस में BSP, BSL, Alloy, ISP, RDCIS, RSP, Salem, MECON, NMDC के 12 अफसर, पढ़ें नाम

Bhilai Steel Plant Director Incharge Interview: 12 officers from BSP, BSL, Alloy, ISP, RDCIS, RSP, Salem, MECON, NMDC in the race for DIC, read the names
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से आवश्यक दस्तावेज/कागज़ात मांगे गए।
  • भिलाई स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज का चयन 19 अप्रैल को किया जाएगा। इंटरव्यू का शेड्यूल जारी। ऑनलाइन होगा इंटरव्यू।
  • बीएसपी के ईडी माइंस बिपिन कुमार गिरी के अलावा पीके सरकार और एसके कर भी रेस में बताए जा रहे हैं।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नए डायरेक्टर इंचार्ज का चयन 19 अप्रैल को किया जाएगा। इंटरव्यू का शिड्यूल आ गया है। Government of India के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel & Training) के लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 12 अधिकारियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक

Public Enterprises Selection Board-सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के मुताबिक 19 अप्रैल को सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक इंटरव्यू होगा। चयन बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश को लिस्ट भी भेज दी गई आवश्यक दस्तावेज/कागज़ात जल्द से जल्द सॉफ्ट कॉपी में पीईएसबी को भेजने को कहा गया है। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि वे चयन बैठक के दौरान कंपनी के लिए अपनी उपलब्धियों और विज़न (अधिकतम 4-6 स्लाइड) पर प्रस्तुति देने/बोलने के लिए तैयार होकर आएं। इसके अलावा, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी प्रस्तुति की सॉफ्ट कॉपी चयन बैठक से कम से कम दो दिन पहले पीईएसबी को भेजें।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सुविधा के लिए अपनी स्वयं की व्यवस्था करेंगे और किसी भी तकनीकी मुद्दे (कनेक्टिविटी आदि से संबंधित) के मामले में जिम्मेदारी पूरी तरह से उम्मीदवार की होगी।

ये खबर भी पढ़ें: गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, लू लगने पर तुरंत ये करें

पढ़िए इंटरव्यू में बैठने वाले ईडी के नाम

S.SUBBARAJ, Executive Director, Alloy Steels plant, Durgapur, Steel Authority of India Limited (SAIL)
CHITTA RANJAN MOHAPATRA, Executive Director (Works), Bokaro Steel Plant, Steel Authority Of India Ltd.
DIPTENDU GHOSH, Executive Director (Works), IISCO Steel Plant, STEEL AUTHORITY OF INDIA LTD.
PRASANNA KUMAR RATH, Executive Director SAIL REFRACTORY UNIT, STEEL AUTHORITY OF INDIA LTD.
SURAJIT MISHRA, Executive Director (Projects), IISCO STEEL PLANT, STEEL AUTHORITY OF INDIA LTD.
SANDIP KUMAR KAR, Executive Director (RDCIS), Steel Authority of India Limited (SAIL)
BIPIN KUMAR GIRI, Executive Director (Mines), Steel Authority of India Limited (SAIL) PRABIR KUMAR SARKAR, Executive Director Salem Steel Plant, Steel Authority of India Limited (SAIL)
PALAI BISWARANJAN, Executive Director (WORKS), SAIL, RSP, Steel Authority
PALAI BISWARANJAN, Executive Director (WORKS), SAIL, RSP, Steel Authority of India Limited (SAIL)
RAMESH KUMAR SHETTY BANNADI, Chief General Manager NMDC Steel Limited, Nagarnar, Bastar, Chhattisgarh, NMDC Limited
ASHOK KUMAR MISHRA, Chief General Manager, NMDC Steel Limited
BRAJESH KUMAR SINHA, General Manager (C&C) Coke Oven section and Incharge Refractories, Ranchi, MECON Limited

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ने किया MATS और सचदेवा कोचिंग सेंटर सील, 77 लाख बकाया, फंसे व्यापारी नेता सिंघल