सड़क हादसे में Bhilai Steel Plant के कर्मचारी की हुई थी मौत, परिवार को मिला 10 लाख का चेक

Bhilai Steel Plant Employee dies in Road accident, Family Receives Cheque of Rs 10 Lakh
  • 13 अप्रैल 2025 को ड्यूटी से लौटते समय अवंती बाई चौक, कोहका के पास सड़क दुर्घटना में को मृत्यु हो गई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सड़क हादसे में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की मौत पर आश्रित परिवार को 10 लाख का चेक प्रदान किया गया है। बीएसपी में कार्यरत मेसर्स प्रोटेक्टिव जनरल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी (वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट लेबर) गौतम दास साहू की 13 अप्रैल 2025 को ड्यूटी से लौटते समय अवंती बाई चौक, कोहका के पास सड़क दुर्घटना में को मृत्यु हो गई थी।

11 अक्टूबर को 10 लाख रुपये का चेक स्वर्गीय गौतम दास साहू की पत्नी एवं नामिनी गायत्री साहू को प्रदान किया गया। टीम ने ठेका श्रमिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा भविष्य में परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। GPAIS का 10 लाख का चेक पत्नी गायत्री साहू को उनके बेटे और ससुर की उपस्थिति में दिया गया।

ज्ञातव हो की बीएसपी वर्क्स कॉन्ट्रैक्टर्स एंड लेबर वेलफेयर सोसाइटी ने अपने सभी ठेका श्रमिकों के लिए इफ्फ्को टोकियो बीमा कंपनी से पॉलिसी ली है।

चेक प्रदान करने समय BSP के जीएम आइआर जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा के अलावा निवेश विजयन, के शशांक राव, हरीश बैतुले और ठेकेदार संघ के प्रतिनिधि शिजू एंथोनी, वीके बाबू और त्रिलोकी सिंह उपस्थित रहे।