Suchnaji

Bhilai Steel Plant के कार्मिकों को मिला जमा पूंजी का चेक

Bhilai Steel Plant के कार्मिकों को मिला जमा पूंजी का चेक
  • सितंबर-अक्टूबर और उसके पहले रिटायर हुए सेक्टर-6 मुख्यालय, पावर हाउस व रिसाली शाखा के सदस्य कर्मियों को विदाई दी गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 (Ispat Karmachari Co-operative Credit Society Limited Sector-6) में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सितंबर-अक्टूबर और उसके पहले रिटायर हुए सेक्टर-6 मुख्यालय, पावर हाउस व रिसाली शाखा के सदस्य कर्मियों को विदाई दी गई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant, Bokaro के DIC का बिसात पर बच्चे से मुकाबला, चली चाल

सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल,श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि सोसाइटी को शिखर पर बनाए रखने में इन सभी कर्मियों ने अपना विशिष्ट योगदान दिया है और इसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस कैंडिडेट के खिलाफ PCC सचिव ने किया काम, एक्शन मोड में प्रदेश अध्यक्ष

अपने सेवाकाल में जीवन का सर्वश्रेष्ठ देने वाले वरिष्ठ साथियों का सोसाइटी से रिश्ता बना रहेगा। इस अवसर पर जिन सदस्यों को विदाई दी गई, उनमें सितंबर-23 या उसके पूर्व रिटायर हुए कर्मियों में सेक्टर-6 मुख्यालय से लीलाधर प्रसाद, हुमन लाल मालागरे, वीरेंद्र कुमार तिवारी, कमल कुमार राय, रामकुमार राय, गौतम कुमार रामटेके, जैनलाल वर्मा, नाथुराम, एनके गुप्ता, जी वेंकट राव, मनोज कुमार, छबिल सिंह, ऋतु कुमार मालिकवार, पुनीत राम, आनंद राव, राजेंद्र कुमार, जसवंत सिंह, दयालुराम, दिवाकर, मोहनलाल, खोरबाहरा राम नेताम, भगेलू प्रसाद, अविनाश कुमार गावंडे, रिसाली शाखा से के. दिल्ली राव, पावर हाउस शाखा से  चमनलाल, श्रीराम, राजेश्वर प्रसाद, कृष्ण कुमार देवांगन, नरेंद्र कुमार शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सारनाथ एक्सप्रेस 29 फरवरी तक कैंसिल, यूपी-बिहार का घना कोहरा बना वजह

वहीं, अक्टूबर-23 और उसके पहले सेवानिवृत्त हुए सदस्यों में यशवंत राव, जोहनलाल, फहीम मुहम्मद, भरतलाल चेतन सिंह, डारेन कुमार साहू, गोविंद कुमार पाल, प्रशांत दीक्षित, महेश कुमार धुर्वे, कृष्ण कुमार गायकवाड़, सालिक अली, व्यास नारायण, एन. दिलीप, मोहनलाल देशलहरे, सुदामा राम साहू, हेमलाल सोनवानी, शेख मुहम्मद कमर, आर. मोहन राव, शिशिर मुखर्जी और देवचरण साहू शामिल हैं। विदाई समारोह में कुछ रिटायर कर्मियों ने अपने उद्गार भी व्यक्त किए।

ये खबर भी पढ़ें : Assembly Elections 2023: मतगणना वाले दिन 3 दिसम्बर को नहीं मिलेगा बीयर, दारू

इस दौरान संचालक मंडल के सदस्यगण व कर्मी भी उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एम मुरलीधर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संचालक कुलेश्वर चंद्राकर ने दिया।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: कैंसिल गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस चलेगी, लेकिन इस रूट से

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117