सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट होली के रंग में रंगने जा रहा है। होली के जश्न को हॉस्य के रंग में रंग में रंगा जाएगा। हॉस्य व्यंग कवि सम्मेलन 6 मार्च को है। भिलाई इस्पात सयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक व नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा होली की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में 06 मार्च को अखिल भारतीय हास्य व्यंग कवि सम्मलेन आयोजित है। इसका आयोजन शाम 7.30 बजे से किया जा रहा है। आयोजन में राष्ट्रीय स्तर की काव्य प्रतिभाएं हास्य व व्यंग की धारा प्रवाहित करेंगे।
इस हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन में नई दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हास्य एवं व्यंग्य कवि पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर विशेष आकर्षण के केंद्र होंगे। अपनी अद्भुत हास्य व्यंग्य शैली से वे इस सम्मेलन को नया आयाम प्रदान करेंगे। आयोजन में हास्य के नए रंग बिखेरने इंदौर के हास्य कवि संदीप शर्मा सम्मिलित हो रहें हैं।
भिलाई नगर के हास्य व्यंग्य कवि गजराज दास महंत अपने चिर परिचित अंदाज में इस संध्या को सार्थकता प्रदान करेंगे। साथ ही भिलाई नगर की श्रृंगार रस की कवियत्री निशा तिवारी भी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगी। इस आयोजन में सभी कला व साहित्य प्रेमी सादर आमंत्रित है तथा कार्यक्रम मे प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है।