- इस किताब में कारखाना अधिनियम , कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम, मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स अधिनियम व समय-समय पर कारखाना प्रबंधकों द्वारा शासन को प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न वैधानिक प्रपत्रों उनके दायित्वों आदि अन्य आवश्यक जानकारी को इस पुस्तक में रोचक व सरल शब्दों मे प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्मिक विभाग के औद्योगिक संबंध विभाग कि “IR GUIDE BOOK” का विमोचन हो गया है। कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार के हाथों बुक का विमोचन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर, 6 अधिकारी और 68 कर्मचारियों की विदाई
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा संदीप माथुर-मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक, जेएन ठाकुर-महाप्रबंधक आईआर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर पुस्तिका के संग्रहण एवं संपादनकर्ता रोहित हरित-वरिष्ठ प्रबंधक आईआर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पवन कुमार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), संदीप माथुर मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक व जेएन ठाकुर महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया।
ये खबर भी पढ़ें : IAS प्रशिक्षणार्थियों का ग्रुप पहुंचा Bhilai Steel Plant, नजरों के सामने देखा सबकुछ
कहा कि आप सभी के मार्गदर्शन व प्रेरणा के बिना इस पुस्तिका का प्रकाशन होना सम्भव ही नहीं था। इस किताब मे कारखाना अधिनियम , कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम, मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स अधिनियम व समय-समय पर कारखाना प्रबंधकों द्वारा शासन को प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न वैधानिक प्रपत्रों उनके दायित्वों आदि अन्य आवश्यक जानकारी को इस पुस्तक में रोचक व सरल शब्दों मे प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: डिमांड लेटर का पेमेंट ऐसे करें, ईपीएफओ ने ये भी कहा…
पुस्तिका विमोचन के अवसर पर ईडी पीएंडए पवन कुमार ने अन्य उच्चाधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे भी अपने विभागों से इसी तरह आवश्यक जानकारी से परिपूर्ण किताब प्रकाशन करने हेतु अधिकारियों को प्रेरित करें।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, मजदूर की टूटी हड्डी
संदीप माथुर-मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यवस्ताओं के बीच इस गाइडबुक का संग्रहण एवं संपादन करने में आई आर विभाग अपने दायित्व को बखूबी निर्वहन किया। इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त करते हुए आई आर विभाग प्रमुख जीएम जेएन ठाकुर ने रोहित हरित को बधाई दी व उनके इस पुस्तक प्रकाशन से संयंत्र के कारखानों के प्रबंधकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया व सभी आवश्यक जानकारियों के इस पुस्तक में समावेश से उनके दायित्वों के निर्वहन में आसानी रहेगी। यह गाइडबुक केवल अधिकारीयों के ही लिए ही नहीं बल्कि सामान्य कर्मचारियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी।