टाउनशिप के मुद्दों पर Bhilai Steel Plant फंसा, CITU ने मांगा प्रबंधन से आवासों का हिसाब

Bhilai Steel Plant is Embroiled in Township issues CITU Demands Housing Accounts from Management
  • टाउनशिप में लगातार कब्जेधारी भी बढ़ रहे हैं एवं टाउनशिप की खूबसूरती भी खराब हो रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू की टीम औद्योगिक संबंध विभाग के अधिकारियों से मिलकर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के नाम पत्र सौंपा। उनके माध्यम से नगर सेवाएं विभाग से भिलाई इस्पात संयंत्र में बने आवासों के संदर्भ में 15 बिंदुओं में जानकारी मांगी।

इस बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक जेएन ठाकुर, विकास चंद्र एवं प्रियंका मीणा व शशांक राव उपस्थित थे। वहीं, यूनियन की ओर से जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, अशोक कुमार खातरकर, संतोष कुमार वर्मा, डीवीएस रेड्डी उपस्थित थे।

लीज, रिटेंशन, लाइसेंस, थर्ड पार्टी, कब्जा धारी सभी की दें जानकारी

सीटू नेताओं द्वारा दिए गए पत्र में भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर टाउनशिप के अंदर बने आवासों की क्रमवार जानकारी मांगी जिसमें पूछा गया कि,

1. भिलाई टाउनशिप में कर्मचारियों के लिए कुल कितने आवास बनाए गए थे, उनमें से वर्तमान में एन क्यू 1, एन क्यू 2, एन क्यू 3, एन क्यू 4, एन क्यू 5 के कितने आवास हैं?
2. भिलाई टाउनशिप में अभी तक कर्मचारियों के लिए बने कितने आवास अनफिट घोषित कर जमींदोज किए गए हैं?
3. भिलाई टाउनशिप में कितने आवास कर्मचारियों को लीज में दिए गए हैं?
4. भिलाई टाउनशिप में कितने आवास कर्मचारियों को रिटेंशन में दिए गए हैं?
5. भिलाई टाउनशिप में कितने आवास कर्मचारियों को लाइसेंस में दिए गए हैं?
6. भिलाई टाउनशिप में कर्मचारियों के लिए बने कितने आवास थर्ड पार्टी एलाटमेंट किए गए हैं?
7. भिलाई टाउनशिप में कर्मचारियों के लिए बने कितने आवास कब्जे में है?
8. भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में अधिकारियों के लिए कुल कितने आवास बनाए गए थे, उनमें से वर्तमान में ई क्यू 1, ई क्यू 2, ई क्यू 3, ई क्यू 4, ई क्यू 5 के कितने आवास हैं?
9. भिलाई टाउनशिप में अधिकारियों से सम्बंधित कितने आवास अनफिट घोषित कर जमींदोज किए गए हैं?
10. भिलाई टाउनशिप में कितने आवास अधिकारियों को आवास लीज में दिए गए हैं?
11. भिलाई टाउनशिप में कितने आवास अधिकारियों को आवास को रिटेंशन स्कीम में दिए गए हैं?
12. भिलाई टाउनशिप में कितने आवास अधिकारियों को आवास लाइसेंस में दिए गए हैं?
13. भिलाई टाउनशिप में अधिकारियों के लिए बने कितने आवास थर्ड पार्टी एलाटमेंट किए गए हैं?
14. भिलाई टाउनशिप में अधिकारियों से सम्बंधित कितने आवास अनाधिकृत कब्जे में है?
15. वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कितने कर्मचारी-अधिकारी स्वयं के निजी आवास में रहते हैं?

यूनियन बार-बार मांग रहा है प्रबंधन से टाउनशिप का प्लान

सीटू नेता ने बताया कि यूनियन कई बार प्रबंधन से टाउनशिप के बारे में उनके द्वारा बनाए जा रहे प्लान को मांगता रहा है, क्योंकि लगभग 6 माह पूर्व कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन के स्तर पर हुए एक बैठक में प्रेजेंटेशन के दौरान प्रबंधन ने इस बात को स्पष्ट किया था कि आने वाले दिनों में लगातार संयंत्र से कर्मी सेवा निवृत्त हो रहे हैं, जिनकी संख्या 2030 तक लगभग 6500 हजार रह जाएगी।

टाउनशिप में लगातार कब्जेधारी भी बढ़ रहे हैं एवं टाउनशिप की खूबसूरती भी खराब हो रही है। ऐसे में प्रबंधन का टाउनशिप को लेकर क्या प्लान है। यह यूनियनों सहित कर्मियों के सामने स्पष्ट होना चाहिए जब यूनियन के द्वारा बार-बार पूछने पर भी प्रबंधन ने टाउनशिप को लेकर कोई प्लान नहीं बताया तो आज टाउनशिप का यूनियन के स्तर पर आकलन करने के लिए सीटू ने प्रबंधन से उपरोक्त आंकड़े मांग लिए।

सीटू ने किया था पड़ोसी एलॉटी को डिस्प्ले करने की मांग

सीटू महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने कहा-टाउनशिप के साथ हुए एक मीटिंग में पहले भी मांग किया था कि हमारे पड़ोस में कौन रहता है। वह एलॉटी है या कब्जाधारी। यह देखने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाकर डिस्प्ले किया जाना चाहिए किंतु प्रबंधन ने कभी भी ऐसा करने का प्रयास नहीं किया। किंतु आज जब टाउनशिप प्रबंधन के समझ से बाहर निकल चुका है, तब बार-बार नई-नई तरकीब खोज रहा है।