Suchnaji

यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट
  • ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई। पुरेना भिलाई प्लांट में 100 टन पीसीबी तेल नष्ट किया गया।
  • पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
  • ताजा उपलब्धि पर पर्यावरण विभाग में केक काटकर जश्न मनाया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर है। यूनाइटेड नेशन की मुहिम (United Nation’s Campaign) का अब रिजल्ट आना शुरू हो गया है। जानलेवा पीसीबी ऑयल को नष्ट करने में बड़ी सफलता मिली है। भिलाई के प्लांट में पीसीबी संयंत्र ने 100 टन पीसीबी तेल नष्ट किया गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 10 पैसेंजर, किसी तरह रेस्क्यू, बची जान

यह उपलब्धि पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य को पॉलीक्लोरीनेटेड बाइफिनाइल्स (पीसीबी) (Polychlorinated Biphenyls (PCB)) के हानिकारक प्रभावों से बचाने के प्रयासों में एक बड़ा कदम है। इस उपलब्धि पर बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता (Director Incharge Anirban Dasgupta) और कार्यवाहक ईडी तापस दासगुप्ता ने टीम को बधाई दी है। पर्यावरण को संरक्षित करने के कार्य में जुटी टीम का हौसला बढ़ाया है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट ने 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बचाया लाखों रुपए

अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति प्रतिबद्धता

प्रक्रिया को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके अंजाम दिया गया, जिसमें सुरक्षा और दक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित किया गया। मनीष जैन और मोहित कुमार सहित विशेषज्ञों की टीम ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अथक परिश्रम किया है, जो पर्यावरणीय स्थिरता और जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़ें: जिंदल स्टील एंड पॉवर: Jindal Group के फाउंडर ओपी जिंदल की जयंती पर खास इवेंट, पढ़िए डिटेल

महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा…

UNIDO के राष्ट्रीय सलाहकार वाई.पी. रामदेव और UNIDO के सलाहकार आरके. अग्रवाल का नेतृत्व महत्वपूर्ण रहा है। प्लांट के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा, “हम अपने विभागाध्यक्ष दिब्येंदु लाल मोइत्रा-मुख्य महाप्रबंधक, पर्यावरण प्रबंधन विभाग के नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं, जिनकी दूरदर्शिता और समर्थन ने इस मील के पत्थर को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: जान हथेली पर लेकर चल रहे लोग, सड़क पर बैठी है मौत

संजय कुमार ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पीसीबी प्लांट ने यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल कर लिया है।” “यह उपलब्धि एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए हमारे समर्पण का प्रमाण है।

ये खबर भी पढ़ें: कोयला से CNG प्लांट बनाने Coal India-GAIL में एमओयू साइन, विदेशी निर्भरता होगी कम

हम पीसीबी को खत्म करने और एक स्थायी भविष्य को बढ़ावा देने के अपने लक्ष्य की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।” हम इस मील के पत्थर को हासिल करने के लिए पीसीबी प्लांट के सभी हितधारकों और कर्मचारियों को बधाई और धन्यवाद देना चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बजट की घोषणा पर अमल: रोजगार योजना पर मंत्री बोले-2 करोड़ नौकरियों पर फोकस

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117