भिलाई स्टील प्लांट रावघाट में दे रहा सामूहिक विवाह और जात्रा अनुष्ठान के लिए 50 हजार, पढ़िए क्यों

Bhilai Steel Plant is giving 50 thousand for mass marriage ceremony and Jatra ritual in Rawghat, read why
  • बीएसपी दूरस्थ वनांचल के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और आजीविका विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, अपने निगमित सामाजिक गतिविधियों के तहत दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में बीएसपी के रावघाट लौह अयस्क खदान द्वारा रावघाट लौह अयस्क परियोजना के तहत मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) अरुण कुमार तथा महाप्रबंधक (रावघाट) अनुपम बिष्ट के प्रयासों से खड़कागांव एवं बिंजली ग्राम को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

इस वित्तीय सहायता के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन हेतु ग्राम बिंजली की सरपंच गमिता कुमेटी को 50,000 रुपए तथा खड़कागांव की सरपंच जुनाय सलाम को ग्राम में जात्रा अनुष्ठान के आयोजन के लिए 50,000 रूपए का चेक सहायक महाप्रबंधक (रावघाट) डीएन. रस्तोगी द्वारा सौंपा गया।

Vansh Bahadur

इस अवसर पर जनपद पंचायत के गणमान्य सदस्यगण, ग्राम के उप सरपंच दिलीप ठाकुर, अजय यदु, तोलेश चंदेल सहित संबंधित ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित इस निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व योजना का उद्देश्य रावघाट लौह अयस्क परियोजना के ग्राम्य क्षेत्रों के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देना है। इस पहल से ग्रामीण समुदायों में उत्सव और पारंपरिक आयोजनों को बल मिलेगा।

बीएसपी दूरस्थ वनांचल के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और आजीविका विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है, जिसका उद्देश्य इन क्षेत्रों के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है।