Bhilai Steel Plant के RCL में सेफ्टी पर सजी संगीत की महफिल, ये हैं प्रतियोगिता के विजेता

  • सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र -विभागीय सुरक्षा सप्ताह में संगीत और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai Steel Plant) के तत्वाधान में जारी सुरक्षा जागरूकता माह 2024 (security awareness month 2024) के अंतर्गत, संयंत्र के अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला विभाग में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 08 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है।  इसी कड़ी में 9 जनवरी को संगीत प्रतियोगिता और 10 जनवरी 2024 को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोयला और  PCM तेल का उपयोग कम, वेस्ट हीट से बिजली प्रोडक्शन  15.9% बढ़ा, 48.2 करोड़ की बचत

उल्लेखनीय है कि इस सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह का आयोजन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में 08 जनवरी 2024 संपन्न हुआ था।

कार्यक्रम में अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला की सुरक्षा सप्ताह आयोजन समिति के सदस्य महाप्रबंधक आवेश सहारे, विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक दिवाकर सिरमौर, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश चौधरी, प्रबंधक ऋचा अवस्थी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के नंदिनी लाइम स्टोन माइंस में लोक कला का मेला

इन प्रतियोगिताओं में तीन श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किये गए। संगीत प्रतियोगिता में रोलिंग मिल लैब के रिखी राम साहू ने प्रथम, ब्लास्ट फर्नेस प्रोसेस कंट्रोल के सुरेश कुमार ने द्वितीय एवं एम. टी. एल-2 की आयशा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके आलावा एवेंद्र, अक्षय कुमार व लीना वाराठे को सांत्वना पुरस्कार मिला।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के नंदिनी लाइम स्टोन माइंस में लोक कला का मेला

इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में कुल 06 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कोक ओवन लैब के अक्षय कुमार, एसपी -3 लैब के अभय बेहरा और प्लानिंग  विभाग की प्रीती रावत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों की समस्याओं का खुला पिटारा

विदित हो कि शून्य दुर्घटना व सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai STeel Plant) के तत्वाधान में सुरक्षा जागरूकता माह 2024 मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों में अनेक सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं।

क्विज एवं संगीत कार्यक्रम में प्रबंधक (अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला) ऋचा अवस्थी ने संचालन महाप्रबंधक (अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला) आवेश सहारे ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में इंटरनेशनल कांफ्रेंस 11-12 को, इस पर होगा मंथन