BSP Accident: ड्रिल प्रतियोगिता में जख्मी दमकल कर्मियों के हाथ और पैर में लगा प्लास्टर, देर रात एक और फायरमैन जख्मी, इंज्युरी फॉर्म भरने में कोताही का आरोप

  • दमकल कर्मियों का आरोप है कि इंज्युरी फॉर्म के नाम पर उन्हें डराया जाता है। राजहरा ट्रांसफर कर दिए जाने की धमकी देने का आरोप।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट के फायर ब्रिगेड मुख्यालय में 24 घंटे के भीतर एक और एक्सीडेंट हुआ। बुधवार सुबह 2 कर्मचारी जख्मी हो गए थे। दमकल कर्मियों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि एक फायरमैन संतोष के हाथ और दीपक के पैर में कच्चा प्लास्टर लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL EL Encashment 2023: ईएल नकदीकरण का लाभ लेने 31 मार्च तक करें आवेदन, अगर 24 तक किया आवेदन तो मार्च की सैलरी संग मिलेगी रकम

नाइट शिफ्ट में भी ड्रिल प्रतियोगिता के दौरान एक और दमकल कर्मी चोटिल हो गया। मौके पर मौजूद कर्मचारी उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले गए, जहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। सेक्टर-9 में एक्स-रे किया तो रिपोर्ट नॉर्मल आई है।

Bhilai Steel Plant: BSP ने 2021-2022 से 18.2% ज्यादा किया फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन, बना रिकॉर्ड

14 अप्रैल को फायर डे मनाया जाएगा। इसी की तैयारी के लिए दमकल कर्मियों से ड्रिल प्रतियोगिता कराई जा रही है। नाइट शिफ्ट में मौजूद तरविंदर सिंह ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। लेडर को उठाकर दौड़ते समय वह चोटिल हो गए। उनका इंज्युरी फॉर्म भरा गया है।

दूसरी ओर बुधवार दिन में जख्मी ट्रेनीज संतोष साहू के हाथ में कच्चा प्लास्टर है। वहीं, नियमित कर्मचारी दीपक के पैर में प्लास्टर लगने की बात सामने आई है। हादसे के 24 घंटे के बाद सवाल उठाए जाने पर संतोष का इंज्युरी फॉर्म भरा गया है। जबकि दीपक का फॉर्म समाचार लिखे जाने तक नहीं भरा गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: बगैर हेलमेट बाइक भगा रहे मजदूर को रोकने पर हंगामा, CGM-URM ने कहा-गेट पास करो कैंसिल, सतर्क हो जाएं आप भी…

इंज्युरी फॉर्म भरने में लेट लतीफी और लापरवाही पर बीएसपी कर्मचारियों का कहना है कि फायर ब्रिगेड कैडर आर्गनाइजेशन में आता है। यहां इस तरह की कोताही प्रबंधन कैसे बर्दाश्त कर रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों पर एक्शन होना चाहिए, ताकि इस तरह की परंपरा पर रोक लगाई जा सके।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL E0 Exam: जूनियर ऑफिसर परीक्षा में दें बोनस अंक और हटाएं रिजनिंग में क्वालीफाई मार्क

दमकल कर्मियों का आरोप है कि इंज्युरी फॉर्म के नाम पर उन्हें डराया जाता है। राजहरा ट्रांसफर कर दिए जाने की धमकी दी जाती है। इसलिए कोई कर्मचारी फॉर्म नहीं भरता है।

बुधवार सुबह प्रतियोगिता के दौरान सीढ़ी तेजी से चढ़ते समय एक कर्मचारी फिसलकर नीचे गया। सीढ़ी को तीन कर्मचारी पकड़े हुए थे। ऊंचाई से गिरते हुए फायरमैन बीच में खड़े कर्मी के ऊपर ही गिर गया है। इससे दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। वहीं, विभाग का कहना है कि दूसरे कर्मचारी का भी इंज्युरी फॉर्म भरने के लिए बुलाया गया है।