Bhilai Steel Plant: 12 महीने पहले खत्म हो चुकी मान्यता, यूनियन चुनाव में ढिलाई, CITU ने आवाज़ लगाई

Bhilai Steel Plant Recognition Period Expired 9 Months ago Delay in Union Elections CITU Raises Voice
  • पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू ने पूछा-प्रबंधन तो करवाना चाहती है ना गुप्त मतदान?
  • राजहरा माइंस का सदस्यता जांच चुनाव है, जोकि 2020 से लंबित है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। यूनियन चुनाव कराने को लेकर सीटू ने एक बार फिर प्रबंधन को घेरा है। सीटू ने महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध विभाग से मुलाकात कर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के नाम पर पत्र देकर कहा कि पिछली मान्यता यूनियन का कार्यकाल समाप्त हुए एक साल बीत चुका है। मान्यता यूनियन चुनने हेतु गुप्त मतदान द्वारा सदस्यता की जांच करने के लिए तीन महीना पहले प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी अभी स्थिति जस की तस है। जल्द से जल्द मान्यता यूनियन चुने हेतु प्रक्रिया को तेज कीजिए।

सीटू नेताओं ने कहा कि यूनियन के संज्ञान में यह बात है कि प्रबंधन ने चुनाव के संदर्भ में जारी किए गए पत्र को सभी यूनियनों को दे दिया है। किन्तु उस पत्र के जवाब में कई यूनियनों ने आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए है।इसी बीच और तीन महीना बीत गया। इस सब के मद्देनजर सीटू ने सवाल किया कि प्रबंधन तो करवाना चाहती है ना गुप्त मतदान, इस पर महाप्रबंधक ने कहा प्रबंधन भिलाई में चार बार चुनाव करवा चुकी है। इस बार भी प्रबंधन गुप्त मतदान द्वारा सदस्यता जांच करवाने के पक्ष में है और उसके लिए प्रतिबद्ध भी है। जल्द ही गुप्त मतदान के प्रक्रिया में प्रगति नजर आएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant Accident: एसडीओ चास, फैक्ट्री इंस्पेक्टर, बीएसएल प्रबंधन देगी जांच रिपोर्ट, झुलसे 3 कर्मचारियों से मिले डीसी

कर्मियों द्वारा वोट देकर यूनियन चुनने का अधिकार रहे सुरक्षित

सीटू ने सभी यूनियनों से कहा कि “गुप्त मतदान की प्रक्रिया को तेज करने प्रबंधन पर दबाव बनाया जाना चाहिए, ताकि वोट देने के संवैधानिक अधिकार को सुरक्षित करते हुए कर्मियों के पसंद के यूनियन को मान्यता में लाया जा सके, क्योंकि मौजूदा समय में मान्यता चुनाव को ही खतरे में डालने की साजिश चल रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण राजहरा माइंस का सदस्यता जांच चुनाव है, जोकि 2020 से लंबित है।

सीटू 16 जून को ही सौंप चुका है गुप्त मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेज

प्रबंधन ने 16 जून 2025 को शाम लगभग 5:00 बजे यूनियनों को सूचित किया था कि गुप्त मतदान द्वारा सदस्यता जांच करने के संदर्भ में यूनियनों से सहमति पत्र के साथ अन्य आवश्यक संलग्नक एवं दस्तावेज जमा करने के संदर्भ में आवश्यक पत्र जारी किया गया है।

इन दस्तावेजों को प्रबंधन द्वारा प्राप्त पत्र के 15 दिन के भीतर जमा करना था। इस संदर्भ में सीटू ने 17 जून को ही यूनियन सहमति पत्र, विधान की प्रतिलिपियां वार्षिक विवरण की प्रतिलिपियां एवं यूनियन का पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रतिलिपियां सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों को औद्योगिक संबंध विभाग प्रबंधन को सौप दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 में भीषण हादसा, 3 मजदूर झुलसे, आग से तबाही, Watch Video

24 सितंबर 2024 को सीटू दिया था गुप्त मतदान करवाने के लिए पत्र

विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र में 23 सितंबर 2024 को पिछली मान्यता यूनियन का कार्यकाल समाप्त हो गया था। 24 सितंबर 2024 को ही हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई (सीटू) द्वारा महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध विभाग के माध्यम से मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के नाम पत्र देकर आग्रह किया था कि मान्यता यूनियन का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

और शून्य की स्थिति निर्मित हो गई है। इसलिए भिलाई में मान्यता यूनियन चुनने हेतु गुप्त मतदान द्वारा सदस्यता जांच करने की आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र शुरू किया जाए। इसके बाद 4 दिसंबर 2024, 11 जनवरी 2025 और 5 मई 2025 को महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध विभाग के साथ गुप्त मतदान को लेकर बैठक हुआ था। हर बैठक में औद्योगिक संबंध विभाग प्रबंधन ने जल्द चुनाव कराने का आश्वासन दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant हादसे पर बड़ा अपडेट: दो-4 अधिकारियों पर गाज गिरनी तय, 90% तक झुलसे हैं मजदूर, पहुंच रहे DIC आलोक वर्मा

गुप्त मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी स्थिति जस की तस

पिछले मान्यता कार्यकाल समाप्त होने के लगभग नौ माह बीत जाने के बाद 16 जून 2025 को गुप्त मतदान हेतु प्रक्रिया शुरू हुई किंतु प्रक्रिया शुरू होने के तीन महीने बाद भी स्थिति जस की तस है।

गुप्त मतदान में कर्मी किसी एक यूनियन को सर्वोच्च वोट देकर अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनाव करेंगे, जिससे कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाली व्यवस्था शुरू हो जाएगी, जिसके तहत विभागीय सुरक्षा समितियां, विभागीय कैंटीन मैनेजिंग समितियां, सीपीएफ ट्रस्टी सहित विभिन्न फोरम में कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाली समितियां का गठन होगा।