Bhilai Steel Plant: एसएमएस 2 मिक्सर का रिकॉर्ड प्रदर्शन, सेफ्टी के दायरे में हासिल किया 66 लैडल पोरिंग

  • सुरक्षा के प्रति टीम की प्रतिबद्धता न केवल परिचालन उत्कृष्टता बल्कि इसमें शामिल सभी कर्मियों के समर्पण को दर्शाती है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL  Bhilai Steel plant) के एसएमएस 2 मिक्सर ने महाप्रबंधक कन्वर्टर (प्रचालन) जी रविकांत और शिफ्ट प्रभारी व सहायक प्रबंधक मिक्सर बी लोकराजू के नेतृत्व में दक्षता और क्षमता का प्रदर्शन करते हुए प्रथम पाली में 66 लैडल पोरिंग हासिल करके एक नया रिकॉर्ड बनाया।

ये खबर भी पढ़ें : National Mineral Development Corporation: इस्पात सचिव ने दी NMDC को बड़ी सौगात, वेंडर पोर्टल लांच

30 दिसंबर, 2022 को स्थापित 63 लैडल पोरिंग (Ladle Pouring) के पिछले रिकॉर्ड को पार कर यह उपलब्धि हासिल की गई। एसएमएस 2 टीम ने असाधारण कौशल और समन्वय का प्रदर्शन किया, जिससे सुचारू हैंडलिंग और प्रसंस्करण सुनिश्चित हुई।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF Trust को लेकर दायर हो रहा केस, हाईकोर्ट की भाषा ही समझता है EPFO…

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एसके घोषाल ने एसएमएस-2 बिरादरी के प्रयास की सराहना की और कहा कि यह उपलब्धि योजनाबद्ध कार्यशैली और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

ये खबर भी पढ़ें : Durgapur Steel Plant: मेन गेट पर कर्मचारियों का हल्ला बोल, RFID के खिलाफ संयुक्त यूनियन का बना रोडमैप

उल्लेखनीय है कि यह रिकॉर्डतोड़ उपलब्धि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए हासिल की गई। एसएमएस 2 टीम ने पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया और यह सुनिश्चित किया कि हर प्रक्रिया बिना किसी दुर्घटना के पूर्ण हो।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में एक वक्त पानी बंद करने पर सांसद ने घनघनाया फोन, गंगरेल बांध से मरोदा टैंक आएगा रोज 400 क्यूसेक पानी

सुरक्षा के प्रति टीम की प्रतिबद्धता न केवल परिचालन उत्कृष्टता बल्कि इसमें शामिल सभी कर्मियों के समर्पण को दर्शाती है। इस उपलब्धि के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने एसएमएस-2 टीम को बधाई प्रेषित की है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: पानी चालू कराने का श्रेय लेने वाले क्या अब पानी बंद कराने की लेंगे जिम्मेदारी…