भिलाई स्टील प्लांट: आरईडी के कर्मचारियों को शिरोमणी पुरस्कार, पत्नी को ये गिफ्ट

Bhilai Steel Plant RED employees get Shiromani award, this gift to their wife
  • वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेताओं के कार्य शैली व सुरक्षा के प्रति जागरूकता की प्रशंसा की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आरईडी विभाग में कर्म शिरोमणी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) प्रोसेनजीत दास के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

संयंत्र के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

Vansh Bahadur

समारोह में प्रेम दास साहू और प्रदीप कुमार को कर्म शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही विजेताओं के जीवन साथी हेतु प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

आरईडी विभाग में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) प्रोसेनजीत दास ने कार्मिकों की प्रशंसा करते हुए कहा, कि यह पुरस्कार कमेटी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ सुरक्षा के पालन करने के लिए दिया गया है। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि आगे भी सभी विजेता सुरक्षा को अपने कार्यव्यवहार में शामिल करते हुए उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (आर.ई.डी.) राजेश गर्ग, महाप्रबंधक (आर.ई.डी.) आर.गोपाल कृष्णन, उप महाप्रबंधक (आर.ई.डी.) सतीश कुमार अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (आर.ई.डी.) जितेन्द्र शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (आर.ई.डी.) इंद्रदीप चटर्जी, अमित रॉय व अनिल पाढ़ी, वरिष्ट प्रबंधक (आर.ई.डी.) राकेश सिंह ठाकुर एवं प्रबंधक (आर.ई.डी.) फिलोमिना एक्का व पुष्पेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेताओं के कार्य शैली व सुरक्षा के प्रति जागरूकता की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी व सुरक्षा एवं टीमवर्क को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय एवं अनुभाग अधिकारी लेखा देवराजन द्वारा किया गया।