Bhilai Steel Plant ने अगस्त में की उत्पादन क्रांति, कोक ओवन ने रचा इतिहास, BRM रहा खास

  • 826 कोक पुशिंग और बीआरएम में 16 एमएम टीएमटी बार्स की रोलिंग का रिकॉर्ड बना।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के विभिन्न विभागों ने बेहतरीन तालमेल और समन्वय का प्रदर्शन करते हुए अगस्त में उत्पादन के अनेक कीर्तिमान स्थापित किए है। संयंत्र के लगभग सभी विभागों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्पादन में उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हुए सर्वश्रेष्ठ अगस्त, दैनिक उत्पादन कीर्तिमान और निर्गमन के क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल की है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: सहायक शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं बी.एड उत्तीर्ण अभ्यर्थी

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के बार रॉड मिल की ऊर्जावान टीम ने पुराने कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए 30 अगस्त 2023 को 16 एमएम टीएमटी बार्स में 3757 टन (1815 बिलेट्स) का उत्पादन कर पुनः नया “दैनिक कीर्तिमान” स्थापित किया। किसी भी प्रोफाइल में यह “सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान है।

ये खबर भी पढ़ें : पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन बनेगा मॉडल, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा दुर्ग रेलवे स्टेशन, प्रशासनिक कवायद शुरू

इसी कड़ी में संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (Coke Oven & Coal Chemical Department) ने 30 अगस्त 2023 को 826 ईक्यू की पुशिंग करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ पुशिंग रिकॉर्ड बनाया। कोकओवन का पिछला सर्वश्रेष्ठ ओवन पुशिंग (Oven Pushing) का रिकॉर्ड 30 अप्रैल 2023 को 825 ईक्यू का था।

ये खबर भी पढ़ें : BSP NEWS: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में OPD Medical Book की अब नहीं पड़ेगी जरूरत, दवा, सुझाव और जांच रिपोर्ट सबकुछ ऑनलाइन

कोकओवन (Coke Oven ) ने अगस्त 2023 में पहली बार 25,000 के लगभग ओवन पुशिंग का आंकड़ा पार किया है। मई 2023 में 24986 पुशिंग का पिछला सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान दर्ज किया था। अगस्त माह में संयंत्र के कोकओवन की औसत पुशिंग 813 दर्ज की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई नेहरूनगर के कई इलाके में शुक्रवार को नहीं आएगा पानी

विभाग की इस सफलता पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने बीआरएम (BRM) के शॉप फ्लोर (Shop Floor) पर पहुंच कर कार्मिकों को बधाई प्रेषित की एवं उपस्थित जन समुदाय को संकल्पित करते हुए कहा कि बीआरएम बिरादरी अपने सामूहिक प्रयास से वार्षिक लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगी तथा भविष्य में आने वाली नयी चुनौतियों के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant ने कार्मिकों को दी विदाई, SMS के रिकॉर्ड प्रोडक्शन पर खिलाया मिठाई

इसके साथ ही कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोक ओवन सहित अन्य सभी विभागों टी एंड डी, आरएमडी, सर्विसेज, ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट, ऊर्जा प्रबंधन विभाग, पीपीसी, केंद्रीय यांत्रिक संगठनों, एमआरडी, शॉप और अन्य विभागों को भी बेहतर समन्वय और उत्पादन के लिए बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें : बधाई हो! छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को बड़ी राहत, अब मिलेगा 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, आदेश जारी

मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम (BRM)) मुकेश गुप्ता (Mukesh Gupta) ने सभी कार्मिकों को बधाई देते कहा कि यह आप सभी के समर्पण एवं दृढ़ संकल्प से ही यह उपलब्धि संभव हो पाई हैं। बीआरएम के महाप्रबंधक एसके बेहरा, केके ठाकुर, सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत महंती, समीर पाण्डेय, शिखर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभी कार्मिकों को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : ट्रेन हादसा रोकने में मददगार ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम, बिलासपुर, उसलापुर, कोरबा, भिलाई, नागपुर तक बिछा है जाल

विदित हो कि बीआरएम (BRM) ने उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 100 प्रतिशत ग्राहक संतुष्टि को अपना लक्ष्य रखा है। विभाग ने ग्राहक की मांग के अनुरूप अपने प्रक्रिया एवं कार्यविधि मे सदैव ही नई तकनीकियों का समावेश किया है जिससे ग्राहकों को बेहतर एवं गुणात्मक उत्पाद प्राप्त होता रहे। बीआरएम (BRM) के उत्पाद देश के सेंट्रल विस्टा, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, राम मंदिर अयोध्या, बॉर्डर रोड आगनाइजेशन जैसे प्रतिष्ठित परियोजना में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है तथा इन उत्पादों को ग्राहकों से अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: 11 घंटे बाद बुझी आग, कर्मचारी लपेटे में ले रहे CISF को, अगर चोरों का हाथ तो फंसना तय, BSP का आया पक्ष