Suchnaji

Bhilai Steel Plant SC-ST Association के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने पूर्व अध्यक्ष सुनील रामटेके पर लगाए गंभीर आरोप, पढ़िए डिटेल

Bhilai Steel Plant SC-ST Association के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने पूर्व अध्यक्ष सुनील रामटेके पर लगाए गंभीर आरोप, पढ़िए डिटेल
  • 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस। कोमल प्रसाद ने कहा-हम ये संकल्प लेते हैं कि एसोसिएशन के माध्यम से सभी के हक अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association) के अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में संगठन की वर्तमान स्थिति को समस्त सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यों के समक्ष रखने हेतु आवश्यक बैठक हुई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने उड़ाया प्रोडक्शन रिकॉर्ड का गर्दा

अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने बताया कि हमारा संगठन वर्ष 2005 से विभिन्न 12 सामाजिक संस्थाओं को एकीकृत कर भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन भिलाई (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association Bhilai) का गठन किया गया था, जिसे विधिवत पंजीकरण करा कर प्रबंधन के समक्ष रखा गया। प्रबंधन ने हमारे संगठन को एकल संगठन के रूप मे मान्यता प्रदान की थी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बायोमेट्रिक पर फंसा भिलाई स्टील प्लांट, Regional Labor Commissioner के यहां संयुक्त यूनियन-प्रबंधन आमने-सामने, BSP ने मांगा समय

उन्होंने पूर्व अध्यक्ष सुनील रामटेके का नाम लिए बगैर पिछले 18 सालों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि जिस अंबेडकर भवन में वह अपना अवैध कब्जा जमाए हुए हैं। वह कभी हमारे समाज के कुछ लोगों के साथ बैठक आयोजित कर कहलवा रहे थे कि हमें डॉक्टर अंबेडकर भवन की आवश्यकता ही नहीं है और आज इस भवन में पिछले 1 साल से कब्जा करके बैठे हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: पीएफ, पेंशन, कंपनी, कर्मचारी या कोई टेंशन, 29 जुलाई को समाधान होगा Nidhi Aapke Nikat 2.0 कैंप में, यहां आपका शिविर

वे पिछले 18 वर्षों में सतनामी समाज का पवित्र जैतखाम निर्माण की शुरुआत भी नहीं करा सके। जब हमने जैतखाम का भूमि पूजन कराया तो उसमें भी आपत्ति कराई गई और आज तक जैतखाम निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका, क्योंकि एसोसिएशन को अध्यक्ष पद की लोलुपतावश विवादास्पद बनाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: पीएफ, पेंशन, कंपनी, कर्मचारी या कोई टेंशन, 29 जुलाई को समाधान होगा Nidhi Aapke Nikat 2.0 कैंप में, यहां आपका शिविर

सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसायटी दुर्ग (Assistant Registrar Firms and Societies Durg) द्वारा सुनील रामटेके की अपील को ख़ारिज कर दिया। परंतु आज भी हमारे आम्बेडकर भवन सेक्टर 6 में पदलोलुप लोगों का अवैध कब्जा बरकरार है। जल्दी ही भवन को खाली कराकर सामाजिक उत्थान सहित डॉ आम्बेडकर पुस्तकालय और संग्रहालय की स्थापना की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC NEWS: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन पर दो-टूक जवाब के बाद अब श्रम राज्य मंत्री का ईएसआई योजना पर बड़ा बयान, पढ़िए डिटेल

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाओं देते हुए कोमल प्रसाद ने कहा कि इस विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हम ये संकल्प लेते हैं कि एसोसिएशन के माध्यम से आप सभी के हक अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम मंत्रालय: ग्रेच्युटी, न्यूनतम मजदूरी, नियोक्ता, ट्रेड यूनियन को लेकर हैं परेशान तो समाधान पोर्टल पर आइए

बैठक का संचालन संगठन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष उत्तम मंडावी, कुमार भारद्वाज, सुशांत प्रसाद, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, संगठन सचिव परमेश्वर लाल, जोनल सचिव कालिदास बघेल, नरेश चंद्र, जीतेन्द्र कुमार भारती, मुक्तावन दास आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 5 DGM, 2 AGM, 1 मैनेजर का तबादला, ओए जनरल सेक्रेटरी की भी बदली कुर्सी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117