सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होगा। भिलाई स्टील प्लांट की यूनियनों और एसोसिएशन ने भी मोर्चा संभाल लिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने रविवार को बोरिया मार्केट में मतदान करने की अपील की।
महासचिव विजय कुमार रात्रे ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में पिछले सप्ताह से लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भिलाई के विभिन्न चौक चौराहों पर किया जाता रहा है। और आज बोरिया गेट के समीप चाइना बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर पूरे चाइना बाजार में मतदाताओं एवं नागरिकों को आगामी 7 मई को अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील करते हुए पूरे बाजार में भ्रमण किया।
उन्हें अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा, बेहतर भविष्य, सुरक्षित देश के लिए अपने संवैधानिक अधिकार मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
मतदाता जागरूकता अभियान में कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, परमेश्वर लाल कुर्रे, चेतन लाल राणा, त्रिलोचन गहरे, जीतेन्द्र भारती,रकुंज लाल ठाकुर आदि उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाया।