भिलाई स्टील प्लांट खाली न कराए आवास, सेल दुर्गापुर के तर्ज पर लाइसेंस पर दीजिए मकान

Bhilai Steel Plant should not vacate the house, give the house on license on the lines of SAIL Durgapur
आरक्षित राशि 10 लाख रुपए तक रिटेंशन हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्देशानुसार डिमांड ड्राफ्ट द्वारा बिना ब्याज के जमा किया है।
  • 32 गुना (पेनाल्टी सहित), बिजली का बिल व पानी/सफाई जैसी सारी सुविधाओं हेतु नियत शुल्क का नियमपूर्वक भुगतान कर रहे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से रिटायर कार्मिकों से आवास खाली कराने की प्रक्रिया के खिलाफ आवाज उठ रही है। 24 यूनिट वाले अनफिट आवास को खाली करना है। इसलिए भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी रिटेंशनधारियों को सेल के अन्य यूनिट की तरह आवासों को लाइसेंस पर देने की मांग की जा रही है।

डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता को संबोधित मांग पत्र देने के लिए करीब 50 से ज्यादा पूर्व कार्मिक नगर सेवाएं विभाग कार्यालय पहुंचे। यहां बीएसपी आइआर विभाग के सीनियर मैनेजर रोहित हरित ने ज्ञापन प्राप्त किया।

सीजीएम टाउनशिप के जरिए डीआइसी को ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने कहा-हम सभी रिटेंशनधारी सदस्य भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्मिक हैं। सभी ने नियत आरक्षित राशि 10 लाख रुपए तक रिटेंशन हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्देशानुसार डिमांड ड्राफ्ट द्वारा बिना ब्याज के जमा किया है।

Bhilai Steel Plant should not vacate the house, give the house on license on the lines of SAIL Durgapur

सभी ने आवासों के भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्टेट विभाग द्वारा नियमित किराए का 32 गुना (पेनाल्टी सहित), बिजली का बिल व पानी/सफाई जैसे सारे सुविधाओं हेतु नियत शुल्क का नियमपूर्वक भुगतान कर रहे है।

Bhilai Steel Plant should not vacate the house, give the house on license on the lines of SAIL Durgapur

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा वर्तमान में 400 स्वायर फिट एरिया तक के आवासों को ही लाईसेंस पद्धति द्वारा किराये पर प्रदान किया जा रहा है। सेल SAIL की यूनिट ASP (दुर्गापुर) द्वारा वहां के सेवानिवृत्त कर्मियों, जो रिटेंशनधारी है। उन्हें 400 स्वायर फिट एरिया से भी अधिक के आवासों को लाइसेंस पद्धति द्वारा किराए पर आवंटित किया जा रहा है, जो कि न्यायोचित्त और मानवीयता भरा कदम है।

Bhilai Steel Plant should not vacate the house, give the house on license on the lines of SAIL Durgapur

निदेशक प्रभारी से सभी रिटेंशनधारियों ने निवेदन किया है कि हम सभी को भी आपके सहयोग से उपरोक्त सुविधा प्राप्त हो, यही आशा है। हम सभी का परिवार आपके इस सहयोग के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।