Bhilai Steel Plant: सिंटर प्लांट-3 ने दैनिक उत्पादन में 20,000 टन का आंकड़ा किया पार

  • भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने टीम को बधाई दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। उत्पादन में अपनी वृद्धि की गति को बनाए रखते हुए, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai STeel Plant) के सिंटर प्लांट-3 ने बड़ा योगदान दिया है। ब्लास्ट फर्नेस के लिए सिंटर का उत्पादन करती करते हुए 13 फरवरी को 20,000 टन दैनिक उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant ने मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पिटेटिवनेस 2023-24 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता

सिंटर प्लांट-3 ने 5 जनवरी 2024 को दर्ज किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ 19,960 टन उत्पादन के आंकड़े को पार करते हुए, 13 फरवरी 2024 को अब तक का सर्वश्रेष्ठ 20,025 टन का दैनिक उत्पादन दर्ज किया।

13 फरवरी को सिंटर प्लांट-3 ने ए शिफ्ट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 6,680 टन उत्पादन और सी शिफ्ट में सर्वश्रेष्ठ 6,640 टन उत्पादन दर्ज किया। मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) एके दत्ता ने सिंटर प्लांट-3 द्वारा 13 फरवरी 2024 को उत्पादन में मील का पत्थर हासिल करने में उनके सहयोग के लिए सभी संबंधित शॉप्स और विभागों को धन्यवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें : CG बजट 2024: BSP डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंसी एरिया के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 4 करोड़ 74 लाख

भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai STeel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने दैनिक उत्पादन में 20,000 टन का आंकड़ा पार करने के लिए सिंटर प्लांट-3 की पूरी टीम और सभी संबद्ध शॉप्स और विभागों को बधाई दी तथा उन्हें इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन को निरन्तर बनाए रखने का आग्रह किया। संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सिंटर प्लांट-3 के नेतृत्व और टीम को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ट्राफी व SAIL छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2023-2024: BSP कर्मचारी-अधिकारी के बच्चे करें आवेदन, पढ़िए डिटेल

उल्लेखनीय है कि सिंटर प्लांट-3 द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी, दस महीने की अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 4.88 मिलियन टन सिंटर उत्पादन भी दर्ज किया गया, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 4.43 मिलियन टन से अधिक है। इसने संयंत्र को वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी की अवधि में सिंटर प्लांट-2 व 3 दोनों से 7.21 मिलियन टन का उच्चतम सिंटर उत्पादन हासिल करने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है।

BWU का तंज: NJCS बैठक में नियमित कर्मचारियों के मुद्दे पर सब मौन, BSP कर्मचारियों में हताशा

यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 6.62 मिलियन टन उत्पादन से कहीं अधिक है। एसपी-3 ने जनवरी 2024 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन 5,38,154 टन हासिल कर, मार्च 2023 के पिछले सर्वश्रेष्ठ 5,38,095 टन को पार किया।

SAIL NJCS: केंद्रीय पीएफ आयुक्त ने PF की गणना में AWA का पैसा शामिल करने से किया मना