भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने जीता चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 में प्रथम उपविजेता का खिताब

Bhilai Steel Plant team won the title of first runner-up in the Chairman Trophy for Young Managers 2024-25
  • प्रतियोगिता का विषय “सेल में सुरक्षा संस्कृति का रूपांतरण – आगे की राह” था।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई), रांची में आयोजित प्रतिष्ठित अंतर-संयंत्र प्रतियोगिता ‘चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स (सीटीवाईएम) 2024–25 (Chairman Trophy for Young Managers 2024-25)’ में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) की युवा प्रबंधकों की टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम उपविजेता का सम्मान प्राप्त किया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रोपे पौधे

यह प्रतियोगिता सेल की विभिन्न इकाइयों के नवोदित अधिकारियों में नवाचार, नेतृत्व कौशल और प्रबंधन क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से अच्छी खबर, कैपिटल रिपेयर के बाद कोक पुशर 7 शुरू, 15 साल की छुट्टी

इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “सेल में सुरक्षा संस्कृति का रूपांतरण – आगे की राह” था। बीएसपी टीम ने इस विषय पर प्रभावशाली शोधपत्र प्रस्तुत किया, जिसमें कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों को लेकर दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन लाने की व्यावहारिक रणनीतियों को रेखांकित किया गया। यह प्रस्तुति निर्णायक मंडल के समक्ष गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और प्रबंधकीय अंतर्दृष्टि के लिए सराही गई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट

बीएसपी की टीम में उप महाप्रबंधक (एनएंडडी) स्वाति प्रदीप, उप महाप्रबंधक (एमआरडी) अविनाश दुबे तथा सहायक प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) स्टीविन जॉर्ज शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से अच्छी खबर, कैपिटल रिपेयर के बाद कोक पुशर 7 शुरू, 15 साल की छुट्टी

प्रतियोगिता में सेल की विभिन्न एकीकृत इस्पात संयंत्रों और उत्पादन इकाइयों के युवा अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख सर्विस इकाइयों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत शोधपत्रों में सुरक्षा संस्कृति के विभिन्न आयामों का गहन अध्ययन, विश्लेषण तथा संभावित समाधान प्रस्तुत किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट

इस वर्ष प्रथम स्थान सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) की टीम ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय उपविजेता का स्थान सेल-इस्को इस्पात संयंत्र (आईएसपी) की टीम को प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों की झोली में आया ये पुरस्कार

चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा प्रबंधकों में पठन, शोध एवं प्रबंधन सिद्धांतों के व्यावहारिक अनुप्रयोग के माध्यम से आत्म-विकास को बढ़ावा देना है। शीर्ष तीन विजेता टीमों के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति-पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सुकमा IED ब्लास्ट में पुलिस अधिकारी के शहीद होने पर राज्यपाल-सीएम ने ये कहा