भिलाई स्टील प्लांट ने 26 कब्जेदारों को खदेड़ा, उखाड़ा दरवाजा-खिड़की

Bhilai Steel Plant vacated the houses of 26 encroachers, uprooted doors and windows
4 दिसम्बर 2024 को सेक्टर-06 एवेन्यू तथा अन्य सेक्टर्स से 15 आवासों से कब्जाधारियों को बेदखल किया गया था।
  • 5 दिसम्बर 2024 को प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा 22 आवासों को कब्जामुक्त कराया गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के प्रवर्तन अनुभाग की टीम अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द लगातार कार्यवाही कर रही है। शुक्रवार को लगातार तीसरे तीन कार्यवाही करते हुए सेक्टर-05 के सड़क न. 06 के ब्लॉक नंबर 3 तथा 04 के कुल 26 आवासों से कब्जाधारियों को बेदखल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL प्रबंधन के इस दांव में फंसी NJCS, आपस में ही झगड़ा, इंटक ने बायोमेट्रिक सिस्टम पर CITU को रगड़ा

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) ने सभी अवैध कब्जेधारियों को समाचार पत्र तथा माइकिंग के माध्यम से आवास को स्वतः रिक्त करने के लिए निर्देशित किया था। इस कारण कई कब्जाधारियों ने अपने आवास स्वतः खाली कर दिए। कुछ अन्य कब्जाधारियों को पुलिस बल की सहायता से बेदखल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कोक ओवन: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

प्रवर्तन अनुभाग द्वारा इस सभी आवासों को दोबारा कब्जा होने से बचाने इन आवासों के खिड़की, दरवाजे इत्यादि को निकाला दिया गया है। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विच्छेद कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आवासों को संयंत्र प्रबंधन द्वारा निवास हेतु जोखिम भरा तथा जान-माल के नुकसान की संभावना की दृष्टि से अनफिट घोषित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सीबीआई ने बिछाया जाल, EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत का मामला

प्रवर्तन अनुभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के आवासों में अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध वृहत स्तर पर बेदखली कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में 5 दिसम्बर 2024 को प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा 22 आवासों को कब्जामुक्त कराया गया तथा 04 दिसम्बर 2024 को सेक्टर-06 एवेन्यू तथा अन्य सेक्टर्स से 15 आवासों से कब्जाधारियों को बेदखल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र

प्रवर्तन अनुभाग द्वारा आगे भी संयंत्र के आवासों में निवासरत अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द निरन्तर बेदखली की कार्यवाही जारी रहेगी। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) अवैध कब्जा कर निवासरत सभी अवैध कब्जेधारियों को निर्देशित करती है कि अगर वें कार्यवाही से बचना चाहते हैं तो तत्काल अपने आवास को स्वतः रिक्त कर देवे, अन्यथा उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र