- इंटक महासचिव संजय साहू प्रबंधन से सीसी टीवी कैमरा लगाने की मांग कर चुके हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों की बाइक लगातार चोरी हो रही है। मेन गेट पार्किंग, इस्पात भवन, प्लांट के अंदर तक चोर घुस चुके हैं। लगातार गाड़ियां चोरी हो रही है। लेकिन, सीसी टीवी कैमरा प्रबंधन पार्किग प्वाइंट पर नहीं लगा रहा है। यही वजह है कि चोरों की मौज है। लगातार गाड़ियां चोरी हो रही है।
इस्पात भवन में बाइक चोरी का मामला भी भट्ठी थाने पहुंच चुके हैं। एफआइआर दर्ज की जाएगी। मजदूरों की बाइक चोरी होने से तनाव का माहौल है। गेट के बाहर बाइक छोड़कर जाने वाले मजदूर तनाव में रहते हैं कि वापस लौटने पर बाइक मिलेगी या नहीं?
यह तो प्लांट के अंदर हादसे का सबब भी बन सकता है। इंटक के महासचिव संजय साहू ने बीएसपी प्रबंधन से पिछले दिनों मांग किया है कि सीसी टीवी कैमरा लगाया जाए, लेकिन अब तक इस पर कोई कवायद होती दिख नहीं रही है।
इधर-शिक्षिका की गाड़ी चोरी
सेक्टर-10 विद्यालय की शिक्षिका इंद्रजीत कौर की स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एफआईआर के अनुसार, 11 जनवरी 2026 की शाम करीब 5 बजे इंद्रजीत कौर के पति अपने बेटे को मॉल से घर लेकर लौटे थे। उन्होंने अपनी स्कूटी एक्टिवा (नीले रंग की) क्रमांक CG 07 CZ 7826 को घर के बाहर गेट के पास खड़ा कर लॉक किया और घर के अंदर चले गए। लगभग एक घंटे बाद, शाम करीब 6 बजे जब वे दोबारा बाहर निकले तो स्कूटी अपने स्थान पर नहीं मिली।
काफी तलाश के बावजूद स्कूटी का कोई पता नहीं चला। चोरी की सूचना इंद्रजीत कौर ने अपने भाई करमजीत सिंह को भी दी। इसके बाद उन्होंने 12 जनवरी 2026 को थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।











