- स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा-उच्च प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करते हुए दीपावली पूर्व बोनस दिलवाने को सुनिश्चित किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के ठेका मजदूरों को दीपावली से पूर्व बोनस मिलना शुरू हो गया है। इसका दावा स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने किया है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के OHP के अधिकारी-कर्मचारी के हिस्से आया शिरोमणि अवॉर्ड
इंटक कार्यकारिणी की बैठक यूनियन कार्यालय में हुई, जिसमें भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के प्रयासों की चर्चा की गई।
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) प्रबंधन द्वारा निरंतर की गई कार्रवाई के उपरांत इस बार अधिकांश विभागों में उत्पादन एवं रखरखाव और सफाई का संचालन करने वाले कंपनियों एवं ठेकेदारों द्वारा अधिकांश विभागों में दीपावली के पूर्व बोनस का वितरण किया गया।
कोक ओवन, सिंटरिंग प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, ओएचपी एवं रेल मिल, प्लेट मिल, स्टोर एवं अन्य विभागों के अधिकांश ठेकेदारों द्वारा बोनस श्रमिकों के खातों में डाल दिया गया है।
कुछ विभागों जैसे कोक ओवन (Coke Oven) के कुछ सेक्शन, ब्लास्ट फर्नेस, जल प्रबंधन विभाग, ओएचपी, टाउनशिप के कुछ ठेकेदार अभी भी बोनस नहीं दिए हैं। लेकिन दीपावली पूर्व बोनस डालने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें : एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें: ATM Card, Debit Card Block kaise karen
कुछ विभागों में अभी भी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है, जो ठेकेदार दीपावली के बाद 30 नवंबर तक देंगे बोल रहे हैं। इसकी सूचना प्राप्त कर प्रबंधन को उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी श्रमिकों को दीपावली पूर्व बोनस प्राप्त हो सके।
इंटक ठेका यूनियन का कहना है कि सभी श्रमिकों को दीपावली पूर्व वेतन भी वितरित करने के लिए यूनियन भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) प्रबंधन से चर्चा कर दिलवाने का प्रयास कर रही है।
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के औद्योगिक संबंध विभाग एवं ठेका प्रकोष्ठ के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर एवं उप महाप्रबंधक विकास चंद्र एवं ठेका प्रकोष्ठ विभाग, सभी कंपनी एवं ठेकेदारों से यह सुनिश्चित करवा रही है कि दीपावली पूर्व वेतन एवं बोनस वितरित हो जाए, जिससे श्रमिकों के परिवार अच्छे से दीपावली मना सकें।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशन की गणना, पात्र, ग्रेच्युटी और Voluntary Retirement की ताजा खबर
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि यूनियन की मांग को उच्च प्रबंधन ने सकारात्मक लेते हुए दीपावली पूर्व बोनस दिलवाने को सुनिश्चित किया।
आगे भी श्रमिकों की समस्या जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है। बहुत सी समस्याओं का सुधार भी हो रहा है, जिससे श्रमिकों में सुरक्षा की भावना पैदा हुई है। उनका मनोबल भी बढ़ा है, जहां पर बोनस वितरण नहीं हुआ है, इसकी सूचना यूनियन ऑफिस जाकर जरूर बताएं, ताकि उसे पर कार्रवाई करके बोनस वितरण कराया जा सके।
बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, मनोहर लाल सुरेश श्याम कुंवर, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, गुलाब दास, रिखीराम साहू, जयराम ध्रुव, संतोष ठाकुर, कान्हा इंद्रमणि, जय कुमार, सुरेश कुमार टंडन, कामता प्रसाद, बलराम वर्मा, कुलेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे