Bhilai Steel Plant की महिला अधिकारी का कभी डांस, तो कभी तांडव, ट्रेनी के सिर पर मारा टिफिन बाक्स, हड़कंप

  • बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के एक पदाधिकारी और सीआइएसएफ जवानों को मैडल चमका चुकी हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से एक बड़ी आ रही है। एक सीनियर महिला अधिकारी ने इस्पात भवन में हड़कंप मचा कर रखा हुआ है। महिला अफसर ड्यूटी टाइम में कभी 3-4 टाइम डांस करती नज़र आती हैं। कभी गुस्से में इतना तांडव करती हैं कि देखने वालों को किसी हॉरर मूवी का मंजर याद आ जाए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर Bokaro Steel Plant से आ रही ये खबर, कोक ओवन में हंगामा

इसी अराजकता के बीच गुरुवार को मैडम का मूड इतना खराब था कि एक ट्रेनी के सिर पर टिफिन बाक्स से वार कर दिया। ट्रेनिंग के पहुंची लड़की को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना से इस्पात भवन में हड़कंप मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: SAIL के Bokaro Steel Plant में 85 पदों पर भर्ती, 25 तक कीजिए ऑनलाइन आवेदन

हर कोई फोन करके मैडम से दूर रहने की सलाह दे रहा है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन भी खुलकर सामने आ गया है। उच्च प्रबंधन से इस पर तत्काल एक्शन लेने की बात कही जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Steel Industry: भारत का Crude Steel Production बढ़ा, टॉप-10 देशों में ईरान, तुर्की शामिल, पाकिस्तान दूर तक नहीं…

सेफी चेयरमैन ने कहा-प्रबंधन से बात कर रहा हूं

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार से भी इसकी शिकायत की गई है। उन्होंने सूचनाजी.कॉम को बताया कि मेरे पास कई दिनों से इसकी शिकायत आ रही है। इस मामले पर तत्काल एक्शन लेने के लिए मैं उच्च प्रबंधन से वार्ता कर रहा हूं।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: चोरी केस में जबरन फंसाने की खबर सुनते ही  BSP कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास

जनसंपर्क विभाग ने ये कहा…

बीएसपी जनसंपर्क के जीएम जैकब कूरियन का कहना है कि मेरे पास इस तरह का मामला अब तक नहीं आया है। पता करता हूं आखिर मामला क्या है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant के एसएमएस-2 से आ रही बड़ी खबर

इस्पात भवन के श्रमिक नेता डर के साए में

इस्पात भवन में कार्यरत श्रमिक नेताओं ने बताया कि प्रबंधन को पूरा मामला पता है। बावजदू, शांति अख्तियार किए हुए है। सीसी टीवी कैमरा भी लगाया गया है, जहां सारी गतिविधियां कैमरे में कैद है।

ये खबर भी पढ़ें :  DA Big Breaking News: छत्तीसगढ़ से खुशखबरी, बढ़ा कर्मचारियों का DA, चुनाव आयोग की मंजूरी

बीए ओए के पदाधिकारी को चमका चुकी हैं मैडम

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के एक पदाधिकारी तक को मैडल चमका चुकी हैं। सीआइएसएफ जवानों तक को नहीं बख्शा है। सीआइएसएफ जवानों को यहां तक बोल दिया था कि तुम लोग यहां किसकी मुखबिरी करने के लिए बैठे हो।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के ठेकेदार की तालपुरी कॉलोनी में नशेड़ी ने की पिटाई, लहूलुहान

मैडम के प्रकोप से बाल-बाल बचे श्रमिक नेता ने बताया…

मैडम के प्रकोप से बाल-बाल बचे एक श्रमिक नेता ने बताया कि अक्षय कुमार की भूत वाली मूवी जैसा मंजर नजरों के सामने देखा है। डांस करते-करते इतना खो चुकी थीं कि एक कर्मचारी को लपेटे में ले लिया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: पुलिस को साथ लेकर  BSP ने कब्जेदारों को खदेड़ा

अब तो मैडम से बचने के लिए लोग पहले लोकेशन पता कर लेते हैं। फिर, उनके कार्यालय के आसपास से गुजरते हैं। यूनियन नेताओं ने यहां तक बोल दिया कि अगर, कोई कर्मचारी होता तो अब तक प्रबंधन सख्त एक्शन ले चुका होता। लेकिन, यहां सब शांत बैठे हैं। किसी दिन बड़ा हादसा होना तय है।

ये खबर भी पढ़ें : Job News:  SAIL में सरकारी नौकरी का मौका, 110  पदों पर 16 दिसंबर तक कीजिए ऑनलाइन आवेदन