भिलाई टाउनशिप: हुडको की मुख्य सड़क पर बह रहा सीवर का पानी, कलेक्टर साहिबा नहीं सुन रहा बीएसपी

Bhilai Township: Drain water flowing on the main road of HUDCO, Collector Sahiba BSP is not listening
बीएसपी नगर सेवा विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि वह स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को इस समस्या से निजात दिलाने हेतु सार्थक प्रयास करे।
  • नगर सेवा विभाग की लापरवाही से खुले मे बह रहा है सीवर का गंदा पानी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई महिला कालेज सेक्टर 9 के पास मनोकामना मंदिर होते हुए शंकराचार्य कालेज, स्कंद आश्रम, आमदी नगर विधा निकेतन,डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने की मुख्य सड़क पर सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है। हमेशा सड़क पर बहुतायत में बहता रहता है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी स्थाई समाधान नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट की निर्माण गाथा दिखेगी लेज़र शो में, बॉलीवुड सिंगर सुनाएंगे गाना

स्थाई निदान की मांग को लेकर हुडको संघर्ष समिति द्वारा कलेक्टर को इस स्थाई समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि इस सड़क पर यातायात का भारी दबाव रहता है। सुबह से लेकर शाम तक स्कूल कालेज के छात्रों का आवागमन होता रहता है। इसी सड़क पर मंदिर भी है।

ये खबर भी पढ़ें: 150 से अधिक स्टॉल, 900 व्यापारिक संस्था का जमावड़ा 16 से 19 तक, डॉ. विवेक बिंद्रा देंगे बिजनेस आइडिया

स्कंद आश्रम भी है, जहां श्रद्धालुओं का भी निरंतर आना जाना लगा रहता है। हुडको वासियों के भी अवागमन के लिए यही मुख्य सड़क है और अभी बारीश का मौसम भी नहीं है, बावजूद मुख्य सड़क पर हमेशा से सीवरेज का गंदा पानी बहता रहता है। और आते जाते लोगो के मुंह तक उड़ता रहता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: डायरेक्टर Technical, Projects, Raw Materials बने मनीष गुप्ता, दुर्गापुर, ISP, बोकारो स्टील प्लांट से नाता

इसकी कई बार शिकायत होने के बावजूद भी बीएसपी नगर सेवा विभाग द्वारा इसके स्थाई समाधान के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की गई। खुले में बह रहे इस सीवर पानी के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह बीएसपी का नगर सेवा विभाग, क्योंकि यह बीएसपी का क्षेत्र है। सीवर लाइन भी बीएसपी की है। और यहां स्थित स्कूल कालेज के लिए भी बीएसपी द्वारा ही भूमी आवंटित की गयी है। इसलिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी बीएसपी नगर सेवा विभाग की बनती है कि वह स्थानीय नागरिकों और सड़क पर चलने वाले राहगीरों को इस समस्या से निजात दिलाने हेतु सार्थक प्रयास करे।

ये खबर भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2025: जमकर पतंग उड़ाइए, पर चाइनीज-नायलॉन मांझे से मत काटिए जिंदगी की डोर, भिलाई निगम ने मारा छापा