
- नगर सेवा विभाग की लापरवाही से खुले मे बह रहा है सीवर का गंदा पानी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई महिला कालेज सेक्टर 9 के पास मनोकामना मंदिर होते हुए शंकराचार्य कालेज, स्कंद आश्रम, आमदी नगर विधा निकेतन,डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने की मुख्य सड़क पर सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है। हमेशा सड़क पर बहुतायत में बहता रहता है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी स्थाई समाधान नहीं हुआ।
स्थाई निदान की मांग को लेकर हुडको संघर्ष समिति द्वारा कलेक्टर को इस स्थाई समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि इस सड़क पर यातायात का भारी दबाव रहता है। सुबह से लेकर शाम तक स्कूल कालेज के छात्रों का आवागमन होता रहता है। इसी सड़क पर मंदिर भी है।
स्कंद आश्रम भी है, जहां श्रद्धालुओं का भी निरंतर आना जाना लगा रहता है। हुडको वासियों के भी अवागमन के लिए यही मुख्य सड़क है और अभी बारीश का मौसम भी नहीं है, बावजूद मुख्य सड़क पर हमेशा से सीवरेज का गंदा पानी बहता रहता है। और आते जाते लोगो के मुंह तक उड़ता रहता है।
इसकी कई बार शिकायत होने के बावजूद भी बीएसपी नगर सेवा विभाग द्वारा इसके स्थाई समाधान के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की गई। खुले में बह रहे इस सीवर पानी के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह बीएसपी का नगर सेवा विभाग, क्योंकि यह बीएसपी का क्षेत्र है। सीवर लाइन भी बीएसपी की है। और यहां स्थित स्कूल कालेज के लिए भी बीएसपी द्वारा ही भूमी आवंटित की गयी है। इसलिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी बीएसपी नगर सेवा विभाग की बनती है कि वह स्थानीय नागरिकों और सड़क पर चलने वाले राहगीरों को इस समस्या से निजात दिलाने हेतु सार्थक प्रयास करे।