- सड़क सुरक्षा को लेकर दूसरे दिन भी बीएसपी द्वारा हटाई गई अवैध दुकानें।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) ने कब्जेदारों के खिलाफ एक बार फिर अभियान चलाया। नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) द्वारा ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) व पुलिस विभाग (Police Department) के साथ मिलकर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पूरा अमला सड़क पर उतरा।
सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, गुमटी, खोमचे, कुल्फी वालों की अस्थायी दुकान, नारियल वाले खदेड़े गए। सेंट्रल एवेन्यू में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दूसरे दिन बुधवार को भी कई अवैध दुकानों को हटाया गया। उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया है कि आगे से वे यहां दुकानें नहीं लगाएंगे।
आधा दर्जन कुल्फी ठेलों का पंचनामा बनाकर जब्त किया गया। इन ठेलों की वजह से सड़कों में खरीदी के लिए भीड़ लगती है, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाएं हो जाने का खतरा बना रहता है।
नगर सेवांए विभाग (Municipal Services Department) द्वारा आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान भी निरंतर जारी है। इस वित्त वर्ष में टाउनशिप व संयंत्र के भीतर से लगभग 700 आवारा मवेशी पकड़ कर, भिलाई नगर पालिक निगम द्वारा संचालित कोसानाला गोठान को सौंपा गया है। प्रति सप्ताह इसकी रिपोर्ट सम्बंधित विभाग को प्रेषित की जाती है। विभाग द्वारा अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant के एसएमएस-2 से आ रही बड़ी खबर
यह अभियान भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के जन स्वास्थ्य विभाग व इंफोर्समेंट विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इस्पात नगरी के सभी नागरिकों, ठेले खोमचे व व्यवसाय करने वालों से अपील की गई है कि सड़क के किनारे आवश्यक भीड़ ना लगाएं व अनुसाशन बनाएं रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।