छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल को घेरने में भिलाई के नेता बने सहारा, विजय बघेल, प्रेम प्रकाश पांडेय

  • भिलाई के  मोहन लाल और अर्श अहमद शेख भारतीय अंडर 23 टीम में, चीन, UAE और मालदीव में होगा मुकाबला
  • भारतीय टीम 3 सितम्बर को चीन के लिए रवाना होगी, जहां उनका पहला मैच 6 सितम्बर को मालदीव, 9 दिसम्बर को चीन और 12 सितम्बर को UAE से होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के खेल विभाग (Sports Department) ने एक बार फिर कामयाबी हासिल की है। फुटबाल कोच को AFC अंडर 23 एशिया कप क्वालीफाइंग फुटबाल चैंपियनशिप (Under 23 Asia Cup Qualifying Football Championship ) में भारतीय फुटबाल टीम (Indian Football Team) के HEAD OF DELIGATES नियुक्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL अधिकारियों को 12 CL इनकैशमेंट संग अटेंडेंस पर नई रिवॉर्ड स्कीम, कर्मचारियों को फूटी कौड़ी नहीं, राजहरा में गरमाया मुद्दा

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (All India Football Federation ) के Executive Committee Member, छत्तीसगढ़ फुटबाल संघ (Chhattisgarh Football Association) के सहायक महासचिव व दुर्ग जिला फुटबाल संघ (Durg District Football Association) के महासचिव मोहन लाल 6 से 12 सितम्बर 23 तक चीन में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता (Competition) में शामिल हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : राजीव युवा मितान सम्मेलन: राहुल गांधी दे गए लॉजिस्ट्रिक सेक्टर से छत्तीसगढ़ की तरक्की का मंत्र, युवाओं का मजबूत किया तंत्र

AFC अंडर 23 एशिया कप क्वालीफाइंग फुटबाल चैंपियनशिप (Under 23 Asia Cup Qualifying Football Championship ) में भारतीय फुटबाल टीम के HEAD OF DELIGATES नियुक्त किए गए हैं। मोहन लाल छत्तीसढ़ फ़ुटबाल से पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें भारतीय फुटबाल टीम के प्रतिनिधि के रूप में स्थान प्राप्त हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : खेल और पढ़ाई के मैदान में बेटियों की लंबी छलांग, HVC भिलाई ने दिया आकांक्षा-पलक को सम्मान

भारतीय टीम 3 सितम्बर को चीन के लिए रवाना होगी, जहां उनका पहला मैच 6 सितम्बर को मालदीव, 9 दिसम्बर को चीन और 12 सितम्बर को UAE से होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: फिल्टर प्लांट का वाल्व 40 घंटे बाद सुधरा, शनिवार शाम को आएगा घरों में पानी

भिलाई (Bhilai) के अर्श अहमद शेख (Arsh Ahamad Saikh), जो कि वर्तमान में मोहन बगान टीम में खेल रहे है, उनका भी सिलेक्शन इस अंडर 23 एशिया कप (Under 23 Asia Cup) के लिए किया गया है। पहली बार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से किसी खिलाड़ी का इस चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। अर्श अहमद शेख गोल कीपर पोजीशन में खेलते है, जो कि DPS भिलाई के छात्र थे। भिलाई के कल्याण XI के खिलाडी थे एवं एमआई रहीम के टीम के खिलाड़ी थे।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: BSP बोरिया गेट पर HTC के ट्रक के नीचे आई ट्रैफिक पुलिस कर्मी की बाइक, मचा हड़कंप

मोहन लाल (Mohan Lal) एवं अर्श अहमद शेख (Arsh Ahamad Saikh) की इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ फुटबाल संघ के समस्त सदस्य, दुर्ग जिला फुटबाल संघ के समस्त सदस्य, भिलाई के समस्त वरिष्ट फुटबाल खिलाडियों ने बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP में रातभर छटपटाता रहा कर्मचारी, सुबह मिली डेड बॉडी