Suchnaji

SAIL Bhilai Steel Plant और State Bank of India में बड़ा समझौता, पढ़िए पूरी खबर

SAIL Bhilai Steel Plant और State Bank of India में बड़ा समझौता, पढ़िए पूरी खबर
  • बीएसपी ई-भुगतान मॉड्यूल का उपयोग करके अपने सिस्टम को स्वचालित करेगा, जिससे ग्राहक द्वारा मटेरियल लिफ्टिंग में लगने वाला समय कम हो जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और भारतीय स्टेट बैंक के बीच ई-पेमेंट गेटवे (E-Payment Gateway) पर एमओयू साइन किया गया है। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डीएन करण और उप-महाप्रबंधक (एसबीआई रायपुर) विमल किशोर ने ई-पेमेंट गेटवे एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Steel Industry: भारत का Crude Steel Production बढ़ा, टॉप-10 देशों में ईरान, तुर्की शामिल, पाकिस्तान दूर तक नहीं…

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस एमओयू का उद्देश्य बीएसपी के ग्राहकों को मटेरियल लिफ्टिंग के लिए ग्राहक बही में क्रेडिट के निर्बाध प्रवाह की सुविधा प्रदान करना है। इसके तहत, बीएसपी अपने सिस्टम को एसबीआई के पेमेंट गेटवे के साथ एकीकृत करेगा, जिससे लेनदेन के निर्बाध प्रवाह में मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Steel Industry: भारत का Crude Steel Production बढ़ा, टॉप-10 देशों में ईरान, तुर्की शामिल, पाकिस्तान दूर तक नहीं…

बीएसपी ई-भुगतान मॉड्यूल (BSP e-payment module) का उपयोग करके अपने सिस्टम को स्वचालित करेगा, जिससे ग्राहक द्वारा मटेरियल लिफ्टिंग में लगने वाला समय कम हो जाएगा।

इस एमओयू से बीएसपी को अपने ग्राहकों के साथ रिश्ते मजबूत करने में मदद मिलेगी। साथ ही पारदर्शिता और एक ऑनलाइन प्रणाली प्रदान करने से, संयंत्र और ग्राहकों का समय और लागत बचाने में भी मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  New Pension Scheme की ताजा खबर:  NPS के खिलाफ रेल कर्मचारियों का मतदान, अब वोटों की गिनती, OPS के लिए जनवरी में हड़ताल तय

निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने, स्वचालन के लिए एफ एंड ए और सी एंड आईटी विभागों द्वारा किए गए प्रयासों को प्रोत्साहित करते हुए इसकी सराहना की। कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा ने, संगठन के लिए ई-पेमेंट गेटवे के विशेष लाभों के बारे में बताया और इस बात पर जोर दिया कि इसके उपयोग के परिणामस्वरूप ग्राहकों को किस तरह से संतुष्टि मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant की महिला अधिकारी का कभी डांस, तो कभी तांडव, ट्रेनी के सिर पर मारा टिफिन बाक्स, हड़कंप

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एमएंडयू) असित साहा उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: 2018 चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने खाई थी गंगाजल की सौगंध, अब ये नेताजी हाथ में गंगाजल लेकर केंद्रीय मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

महाप्रबंधक (एफ एंड ए) एके अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक (एफ एंड ए) एके पांडे और महाप्रबंधक प्रभारी (सी एंड आईटी) समीर गुप्ता द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए सराहनीय प्रयास किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Amarkantak Express 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक इटारसी से भोपाल के बीच कैंसिल

मौजूदा प्रणाली और प्रस्तावित प्रणाली के बारे में उप-प्रबंधक (एफ एंड ए) तनिमा वासन द्वारा एक प्रस्तुति दी गई। यह प्रणाली बीएसपी के सी एंड आईटी विभाग द्वारा एसबीआई की तकनीकी टीम के साथ विकसित की जाएगी जो विपणन और वित्त विभाग के मैन्युअल काम को कम करने में सहायक होगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर Bokaro Steel Plant से आ रही ये खबर, कोक ओवन में हंगामा