Suchnaji

Big Breaking: Chhattisgarh में 4 नए रेल प्रोजेक्ट, यहां चलेगी ट्रेन

Big Breaking: Chhattisgarh में 4 नए रेल प्रोजेक्ट, यहां चलेगी ट्रेन
  • छत्तीसगढ़ की आर्थिक, सामाजिक विस्तार और उन्नति के लिए रेल प्रोजेक्ट पर कार्य, इनके अनेक लाभों के बारे में चर्चा की गई है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। इस वक्त दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। इस खबर के दिल्ली से निकलते ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर और सरगुजा में लोग काफी खुश है। असल में प्रदेश के चार बड़े रेल प्रोजेक्ट पर प्राथमिकता से शीघ्र काम करने और कार्य में तेजी लाने केन्द्रीय रेलमंत्री ने आश्वासन दिया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट का पूर्व कर्मचारियों के लिए खास तोहफा, ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल से बड़ी राहत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) विष्णुदेव साय और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (Dy CM) विजय शर्मा इन दिनों राजधानी दिल्ली के दौरे पर है। यहां दोनों नेता बुधवार देर शाम रेल भवन में छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा किए। इस दौरान छत्तीसगढ़ की आर्थिक, सामाजिक विस्तार और उन्नति के लिए रेल प्रोजेक्ट पर कार्य, इनके अनेक लाभों के बारे में चर्चा की गई है।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो में SAIL कर्मचारियों के मुद्दों पर सवाल-जवाब और यूनियन पर खुलकर होगी बात, संडे को आप भी आइए

इस दौरान CM विष्णुदेव साय ने प्रदेश के चार बड़े रेल प्रोजेक्ट पर बात की। इसमें धरमजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। अंबिकापुर-बरवाडीह नई रेल लाइन पर भी बात की गई। साथ ही खरसिया-नया रायपुर-परमकसा नई रेल लाइन के कई पहलुओं पर बात की गई। इसके अलावा रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन प्रोजेक्ट को शीघ्र शुरू करने का रेलमंत्री से आग्रह किया गया।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking News: SAIL बायोमेट्रिक सिस्टम फेल होने का दावा, Bhilai Steel Plant में मोबाइल की फोटो से लग रही अटेंडेंस, मचा हड़कंप

इस दौरान छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय और Dy CM विजय शर्मा ने केन्द्रीय रेल मंत्री को इन महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं से अवगत कराया। साथ ही साथ इन योजनाओं के अमलीकृत हो जाने से छत्तीसगढ़ सहित देश को आर्थिक, सामाजिक, औद्योगिक लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। बताया जा रहा है कि इन चारों रेल परियोजनाओं पर केन्द्रीय रेलमंत्री ने प्रदेश के मुखिया और उप मुखिया को सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य आरंभ करने का आश्वासन दिया है। साथ ही जल्द ही काम में तेजी लाने की बात रेलमंत्री द्वारा कई गई है।

ये खबर भी पढ़ें भिलाई स्टील प्लांट: टाउनशिप के अनफिट ब्लॉक से 61 कब्जेदार बाहर, खिड़की-दरवाजा और तोड़ा टॉयलेट

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117