Big Breaking: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, पलटी ट्रेन, रेलवे ट्रैफिक जाम, बीएसपी पर असर

  • भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में उत्पादन के लिए बालोद जिले के दल्लीराजहरा से कच्चे माल की सप्लाई होती है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग से बड़ी खबर आ रही है। दुर्ग जिले से लगे हुए बालोद जिले से बड़ी रेल दुर्घटना की खबर मिल रही है। यहां एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन का एक डिब्बा पलट गया है। बुरी तरह से पलटी ट्रेन के कारण यहां अव्यवस्थाएं फैल गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के IR डिपार्टमेंट ने पूछा-कर्मियों की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं, CITU ने थमाया लिस्ट

फिलहाल रेलवे यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है। जबकि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है। जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित एशिया के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में उत्पादन के लिए बालोद जिले के दल्लीराजहरा से कच्चे माल की सप्लाई होती है।

ये खबर भी पढ़ें : CM के पूर्वज की जान गई थी टाइगर के हमले में, विष्णु ने की बाघ स्वरूप देव की पूजा, पढ़िए स्टोरी

दल्ली राजहरा में BSP का माइंस है। भिलाई से कच्चा माल लेने दल्लीराजहरा के लिए निकली मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। दल्लीराजहरा माइंस जा रही मालगाड़ी का दुर्घटना हो गया है। माइंस जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा बुरी तरह से पलट गया है। वहीं दो डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस हादसे में फिलहाल किसी तरह से कोई जानमाल का नुकसान नहीं होने की सूचना हैं।

ये खबर भी पढ़ें : PF NEWS: नियोक्ता की इस गलती से पूर्ण ब्याज का हकदार होता है EPFO सदस्य, पढ़िए 5 सवालों का जवाब

जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी रोजाना की तरह भिलाई से कच्चा माल खाली कर दल्लीराजहरा माइंस रिटर्न (Dalli Rajhara Mines) माल भरने जा रही थी। इसी वक्त अचानक डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा ट्रेन के बालोद जिले में प्रवेश करने के बाद हुआ है।  एक डिब्बा पलटने के साथ दो डब्बे ट्रैक से बेपटरी हो गए हैं। पलटी मालगाड़ी की सूचना मिलते ही देखने के लिए आम लोगों की भीड़ लग गई है। जबकि रेलवे और संयंत्र अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचा जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में BJP, विरोधी पार्टी के नेताओं की होगी ज्वॉइनिंग, पार्टी ज्वाइनिंग टोली तैयार