Suchnaji

Big Breaking : SAIL ISP में धमाका, करोड़ों का नुकसान

Big Breaking : SAIL ISP में धमाका, करोड़ों का नुकसान
  • इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस टू में बीती रात बड़ा एक्सीडेंट
  • कई किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज, कनवर्टर टू का प्रोडक्शन पूरी तरह से ठप, ISP में बचा हड़कंप

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में भीषण हादसा हो गया है। बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस के कनवर्टर टू में दो धमाका होने से हड़कंप मच गया। पहला धमाका रात करीब बारह बजे और दूसरा धमाका रात के लगभग दो बजे के आसपास हुआ है। धमाके की चपेट में आने से कंट्रोल रूम की खिड़की और दरवाजे भी बुरी तरह से टूट गए। शीशा चकनाचूर हो गया। किसी तरह अंदर बैठे कर्मचारी बाल-बाल बच सके। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर (KM)दूर तक सुनी गई। बर्नपुर स्टील प्लांट के दूसरे विभागों में भी भयंकर आवाज की वजह से हड़कंप मच गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस के कनवर्टर नंबर दो के हुड में वाटर लीकेज की वजह से धमाका हुआ है। हुड से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था, जिसकी पूर्व में कई बार शिकायत तक की गई थी। धमाके की वजह से करीब 22 मीटर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension Big News: 33 लाख, 28 लाख तक EPFO के खाता में जमा, पेंशन लेटर पर रोक

पहले धमाके के बाद अधिकारियों ने समझदारी दिखाते हुए कनवर्टर को खाली करने का फैसला लिया। ताकि ठंडा होने की वजह से मैटल अंदर जम न सकें। असल में मैटल जमने पर कनवर्टर का कामकाज पूरी तरह से ठप हो जाता। रात लगभग दो बजे कनवर्टर को घुमाया गया तभी एक और ब्लास्ट हो गया। धमाके में MCR चपेट में आया।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा, कोक ओवन की 3 गैलरी ध्वस्त, उत्पादन ठप

यहां बैठे कर्मचारियों को पहले ही हटा लिया गया था, इसलिए वे बाल-बाल बच गए। केबल आदि कई सामान जल गए। बेसिक ऑक्सीजन टू का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो चुका है। इसे सामान्य करने में काफी लंबा समय लगना तय माना जा रहा हैं। फिलहाल कनवर्टन नंबर एक और कनवर्टन नंबर तीन से प्रोडक्शन को बहाल रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास, कर्मा माता, शहीद वीर नारायण सिंह और कबीर की लगेगी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियां, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से इतनी होगी ऊंचाई