BIG BREAKING : मंदिरों में सफाई अभियान चलाएगा अल्पसंख्यक मोर्चा, दुर्ग आए राष्ट्रीय पदाधिकारी ने दी जानकारी

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य राजनीति नहीं जन सेवा करना हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य फैसल सिद्दीकी BJP द्वारा चलाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम’ के समापन पर यह बातें कही गई। BJP सेवा पखवाड़ा के राष्ट्रीय प्रभारी फैजल सिद्दीकी दुर्ग प्रवास पर थे।

ये खबर भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस 2024: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में बीएसपी की नई सौगात, बुजुर्गों को ये सुविधा

दुर्ग जिला BJP दफ्तर में फैसल सिद्दीकी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्म दिन 17 सितंबर से देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस मीटिंग से आ रही बड़ी खबर, पढ़िए पहले चरण में क्या हुआ…

इसी तारतम्य में अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा भी देश में संपन्न हो रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में अपना योगदान दिया जा रहा है। मोर्चा द्वारा सेवा का कार्य, साफ-सफाई में योगदान, रक्तदान शिविर, साथ ही साथ मंदिर, मस्जिद, चर्चा, गुरुद्वारे में भी साफ-सफाई का कामकाज किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : HSCL Bhilai में पखवाड़े भर तक मनाया हिन्दी पर्व, कर्मियों और अफसरों ने दिखाई प्रतिभा, इन्होंने मारी बाजी

फैजल सिद्दीकी ने विस्तार से बताया कि सेवा पखवाड़ा का मकसद वोट की पालिटिक्स नहीं है। सेवा पखवाड़ा का प्रमुख मकसद आम जनों की सेवा करना, स्वच्छता को लेकर लोगों को अवेयर करना, रक्तदान अर्थात् आम लोगों को जब ब्लड की जरूरतें पड़ती हैं तब लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं तो BJP के मेंबर्स द्वारा जो रक्तदान किया गया हैं उसे जरूरतमंदों को चढ़ाया जा सकें।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: 26081 रुपए नियमित कर्मचारियों, ट्रेनी के लिए 20865 रुपए बोनस का प्रस्ताव, यूनियन तैयार नहीं

उन्होंने कहा कि दूरदर्शिता सोच की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के मौके पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। कार्यक्रम में दो अक्टूबर के समापन मौके पर दुर्ग में रक्तदान शिविर लगाया गया। शहर के तकिया पारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: J&K Assembly Election live : उधमपुर और कठुआ में जबरदस्त वोटिंग, 52% मतदान

इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नजमा अजीम, दुर्ग जिला महामंत्री सुरेन्द्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्ये, प्रदेश महामंत्री द्व्व्य मखमूर अहमद, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साजन जोसेफ, शाहिद खान, प्रदेश जिला प्रभारी मोहम्मद गॉस, कार्यालय प्रभारी गगन सिंग व अन्य मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : ‘सदस्यता अभियान’ में बनाए गए मेंबर्स के कम-ज्यादा आंकड़ें के आधार पर चुनाव में मिलेगी टिकटBJP