Suchnaji

Big Breaking News: Bhilai में भीषण एक्सीडेंट, आर्मी ऑफिसर और IPS अधिकारी के मां, पिता और नानी की मौत

Big Breaking News: Bhilai में भीषण एक्सीडेंट, आर्मी ऑफिसर और IPS अधिकारी के मां, पिता और नानी की मौत
  • मृतक भिलाई स्थित स्मृति नगर के रहने वाले हैं। पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बेमेतरा जिले के बेरला गए हुए थे।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। इस वक़्त छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। इस खबर ने जम्मू कश्मीर से लेकर हैदराबाद और दुर्ग, भिलाई तक सभी तो सकते में डाल दिया है। असल में मंगलवार की देर रात दुर्ग जिले बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस एक्सीडेंट में महिला IPS अधिकारी की मां, पिता और नानी का निधन हो गया।

ये खबर भी पढ़ें : National PR Festival 2023: एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन

AD DESCRIPTION

जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के जामुल थाना अंतर्गत दुर्ग बेरला रोड पर बड़ा एक्सीडेंट हो गया। बेरला से दुर्ग आ रही मारुति स्विफ्ट और 24 चक्का ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस स्विफ्ट में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिन्हें महिला आईपीएस अधिकारी का परिवार बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: सबसे पहले  Bhilai, मनेंद्रगढ़ का आ सकता है रिजल्ट, कवर्धा में होगी देरी

मृतक भिलाई स्थित स्मृति नगर के रहने वाले हैं। पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बेमेतरा जिले के बेरला गए हुए थे। भीषण सड़क हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई। जबकि तीसरे की हॉस्पिटल में इलाज के दौर निधन होने की सूचना मिल रही है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus, एरियर पर तिलमिलाए कर्मचारी, BSP मजदूरों का ऑपरेटिंग अथॉरिटी पर गंभीर आरोप

हादसे में जान गंवाने वाले दंपत्ति का बेटा हैदराबाद में नेवी का अफसर है। जबकि बेटी पीजी.नित्या जम्मू कैडर की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अफसर है। मृतक का भाई भी हैदराबाद रहता है। मृतकों के परिवार के अन्य सदस्यों के बुधवार दोपहर-शाम तक भिलाई पहुंचने की जानकारी मिल रही है, जिसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: वायर रॉड मिल ने बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड

फिलहाल तीनों के शव को सुपेला हॉस्पिटल के मर्च्युरी में रखा गया है। इस एक्सीडेंट में 66 वर्षीय पी.वेंकट रत्नम, उनकी 60 वर्षीय पत्नी श्यान्ति और श्यान्ति की बुजुर्ग माँ से दम तोड़ दिया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO News: कर्मचारी के खाते में PF का पैसा कट रहा, लेकिन जमा नहीं हो रहा, यहां करें शिकायत

जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं हादसे को ट्रक की तेज रफ्तार के कारण होना बताया जा रहा है। जबकि कुछ लोग मंगलवार दिन भर बारिश और अधिक धुंध, कम विजिबिलिटी को प्रमुख कारण मान रहे हैं। खैर ये तो जांच का विषय है। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद ही स्पष्ट कारणों को बता पाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी का मामला फिर गरमाया, थाने पहुंचे कुछ रहवासी