- मृतक भिलाई स्थित स्मृति नगर के रहने वाले हैं। पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बेमेतरा जिले के बेरला गए हुए थे।
सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। इस वक़्त छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। इस खबर ने जम्मू कश्मीर से लेकर हैदराबाद और दुर्ग, भिलाई तक सभी तो सकते में डाल दिया है। असल में मंगलवार की देर रात दुर्ग जिले बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस एक्सीडेंट में महिला IPS अधिकारी की मां, पिता और नानी का निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के जामुल थाना अंतर्गत दुर्ग बेरला रोड पर बड़ा एक्सीडेंट हो गया। बेरला से दुर्ग आ रही मारुति स्विफ्ट और 24 चक्का ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस स्विफ्ट में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिन्हें महिला आईपीएस अधिकारी का परिवार बताया जा रहा है।
मृतक भिलाई स्थित स्मृति नगर के रहने वाले हैं। पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बेमेतरा जिले के बेरला गए हुए थे। भीषण सड़क हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई। जबकि तीसरे की हॉस्पिटल में इलाज के दौर निधन होने की सूचना मिल रही है।
हादसे में जान गंवाने वाले दंपत्ति का बेटा हैदराबाद में नेवी का अफसर है। जबकि बेटी पीजी.नित्या जम्मू कैडर की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अफसर है। मृतक का भाई भी हैदराबाद रहता है। मृतकों के परिवार के अन्य सदस्यों के बुधवार दोपहर-शाम तक भिलाई पहुंचने की जानकारी मिल रही है, जिसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: वायर रॉड मिल ने बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड
फिलहाल तीनों के शव को सुपेला हॉस्पिटल के मर्च्युरी में रखा गया है। इस एक्सीडेंट में 66 वर्षीय पी.वेंकट रत्नम, उनकी 60 वर्षीय पत्नी श्यान्ति और श्यान्ति की बुजुर्ग माँ से दम तोड़ दिया हैं।
जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं हादसे को ट्रक की तेज रफ्तार के कारण होना बताया जा रहा है। जबकि कुछ लोग मंगलवार दिन भर बारिश और अधिक धुंध, कम विजिबिलिटी को प्रमुख कारण मान रहे हैं। खैर ये तो जांच का विषय है। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद ही स्पष्ट कारणों को बता पाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी का मामला फिर गरमाया, थाने पहुंचे कुछ रहवासी